Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तान जो रूट का बड़ा बयान, कहा- एंडरसन और ब्रॉड को एक साथ खिलाना संभव नहीं

कप्तान जो रूट का बड़ा बयान, कहा- एंडरसन और ब्रॉड को एक साथ खिलाना संभव नहीं

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड में अब भी काफी काबिलियत है, हालांकि उन्होंने संकेत दिये कि जोड़ी के रूप में दोनों को उतारना शायद संभव नहीं हो।

Reported by: Bhasha
Published : July 16, 2020 17:05 IST
कप्तान जो रूट का बड़ा...
Image Source : GETTY IMAGES कप्तान जो रूट का बड़ा बयान, कहा- एंडरसन और ब्रॉड को एक साथ खिलाना संभव नहीं

मैनचेस्टर। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड में अब भी काफी काबिलियत है, हालांकि उन्होंने संकेत दिये कि जोड़ी के रूप में दोनों को उतारना शायद संभव नहीं हो।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के शुरूआती मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से मिली हार के बाद एंडरसन को दूसरे टेस्ट के लिये आराम दिया गया। वहीं ब्राड को 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिये जाने के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट से बाहर रखा गया। उनके ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरे टेस्ट में एंडरसन की जगह उतारने की उम्मीद है।

रूट ने कहा, ‘‘स्टुअर्ट और जिमी अपने करियर को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं जिसके लिये सबसे अहम है कि वे ज्यादा से ज्यादा समय तक खेलते रहें।’’

रूट ने संकेत दिये कि उनके कार्यभार को कम करने के लिये भविष्य में दोनों तेज गेंदबाजों को रोटेट किया जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में जो कुछ हो रहा है, अगर हमें इसके लिये इससे थोड़ा अलग करना होगा तो हमें इसके बारे में सोचना होगा और हम उन्हें प्रत्येक मैच में नहीं खिलायेंगे या फिर हर बार उन्हें एक साथ नहीं खिलायेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह कहने का मतलब यह नहीं है कि ऐसा फिर दोबारा नहीं होगा। वे दो विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं और हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारी टीम में ये शामिल हैं। हमें उनके इस्तेमाल में स्मार्ट होना होगा और हम अन्य खिलाड़ियों को भी खिलाने का मौका ढूंढ लेंगे।’’ एंडरसन और ब्राड इंग्लैंड के लिये शीर्ष विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने एक साथ मिलकर 116 टेस्ट खेले हैं और 883 विकेट चटकाये हैं। 

 

 

 

 

 

 

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement