Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कुलदीप यादव ने धोनी को दिया अपने दमदार प्रदर्शन का श्रेय, बोले धोनी कर देते हैं 50 प्रतिशत काम आसान

कुलदीप यादव ने धोनी को दिया अपने दमदार प्रदर्शन का श्रेय, बोले धोनी कर देते हैं 50 प्रतिशत काम आसान

बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर मिली सफलता का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा कि पूर्व कप्तान ने स्टम्प के पीछे से उपयोगी सलाह देकर उनका आधा कार्यभार कम कर दिया।

Reported by: Bhasha
Published : February 02, 2018 12:45 IST
कुलदीप यादव, विराट...
कुलदीप यादव, विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी

डरबन: बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर मिली सफलता का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा कि पूर्व कप्तान ने स्टम्प के पीछे से उपयोगी सलाह देकर उनका आधा कार्यभार कम कर दिया। यादव और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मिलकर पांच विकेट लिये और दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 269 रन पर रोका। भारत ने छह विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल करके छह मैचों की सीरीज में 1-0 की बढत बना ली। 

यादव ने 10 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिये जिनमें जेपी डुमिनी, डेविड मिलर और क्रिस मौरिस के विकेट शामिल थे। यादव ने कहा,‘‘मैं पहली बार दक्षिण अफ्रीका में खेल रहा था और समझ में नहीं आ रहा था कि कैसी गेंद डालूं। मेरे लिये यह नया अनुभव था। मैं माही भाई से पूछ रहा था और उन्होंने कहा कि जैसे गेंदबाजी कर रहे हो, वैसे ही करो। वह विकेट के पीछे से सलाह देते हैं और इससे काम आसान हो जाता है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हम युवा है और हमारे पास उतना अनुभव नहीं है ।यही वजह है कि माही भाई हमें सलाह देते हैं। विराट भाई हमेशा कहते हैं कि एक अतिरिक्त विकेट दस रन बचाने से ज्यादा अहम है। यदि कप्तान ऐसा कह रहा है तो आपका आत्मविश्वास बढता है।’’ 

चहल के साथ तालमेल के बारे में यादव ने कहा,‘‘हमारे बीच काफी आपसी समझ है। हम पांच साल से साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस में भी हम साथ थे।’’विदेशी सरजमीं पर पहली बार खेलने की चुनौती के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां खेल रहे हैं। बचपन से मैं सीमेंट की विकेटों पर गेंदबाजी कर रहा हूं। यह मेरे लिये कठिन विकेट था । यहां गेंद टर्न ले रही थी जिससे मुझे मदद मिली।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement