पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने माना की जब तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने महज 27 साल की उम्र में टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहा था तो उन्हें काफी दुख हुआ था। आमिर ने लिमिटेड ओवर में अपने लंबे करियर और चोट को वजह बताकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया था।
वहीं इंग्लैंड दौरे के लिए भी अंतिम समय में आमिर ने अपना नाम वापस ले लिया था। आमिर पिता बनने वाले थे जिसके कारण उन्होंने यह फैसला लिया लेकिन पिछले सप्ताह ही उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए खुद उपलब्ध बताया है और कोविड-19 टेस्ट के बाद वह लिमिटेड ओवर के लिए इंग्लैंड जा सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट से आमिर के संन्यास पर यूनुस ने कहा, ''आमिर बहुत ही शानदार गेंदबाज हैं। मैं उस समय काफी दुखी हुआ था जब मुझे पता चला कि आमिर ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है। वह पाकिस्तानी टीम के सबसे अहम गेंदबाज थे लेकिन टीम मैनेजमेंट अब इससे आगे निकल चुका है।''
उन्होंने कहा, ''हमारे में समय में वसीम अकरम, मैं और शोएब अख्तर जैसे गेंदबाज थे। तीनों को एक साथ टीम में जगह मिलना मुश्किल हो जाता था ऐसे में हमारे उपर लगातार दवाब रहता था कि हम अच्छा प्रदर्शन करते रहे ताकि टीम से बाहर नहीं होना पड़े और यही वजह थी कि हम सब निखर कर बाहर आए।''
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई है। टीम को पहले टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसके बाद टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
हालांकि इससे पहले कुछ खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के कारण उन्हें इस दौरे पर नहीं भेजा गया था लेकिन टेस्ट निगेटिव आने के बाद वह इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं।