Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया की 26 सदस्यीय टीम में जगह न बना पाने से काफी निराश हैं हैंड्सकॉम्ब

ऑस्ट्रेलिया की 26 सदस्यीय टीम में जगह न बना पाने से काफी निराश हैं हैंड्सकॉम्ब

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए 26 सदस्यीय संभावित टीम का ऐलान किया गया था, जिसमें पीटर हैंड्सकॉम्ब का नाम नहीं था। इस पर अब पीटर हैंड्सकॉम्ब की प्रतिक्रिया आई है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 21, 2020 20:56 IST
ऑस्ट्रेलिया की 26...
Image Source : GETTY IMAGES ऑस्ट्रेलिया की 26 सदस्यीय टीम में जगह न बना पाने से काफी निराश हैं हैंड्सकॉम्ब

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए 26 सदस्यीय संभावित टीम का ऐलान किया गया था, जिसमें पीटर हैंड्सकॉम्ब का नाम नहीं था। इस पर अब पीटर हैंड्सकॉम्ब की प्रतिक्रिया आई है। दरअसल, 26 सदस्यीय संभावित टीम में जगह न मिलने से पीटर हैंड्सकॉम्ब काफी निराश हैं, हालांकि 2023 में होने वाले विश्व कप को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने हैंड्सकॉम्ब के हवाले से लिखा, "मैंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट देखा कि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 26 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मैंने देखा, इसमें मेरा नाम नहीं है, यह देखकर काफी बुरा लगा।"

उन्होंने कहा, "मैं जनवरी में भारत के खिलाफ खेलने वाली 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा था। मैंने पिछले साल जो प्रदर्शन किया है उस देखकर मुझे लगता है कि मैं शीर्ष-20 खिलाड़ियों में हूं। 26 सदस्यीय टीम में न होना दुख देता है।"

हैंड्सकॉम्ब ने कहा कि उनकी नए चयनकर्ता जॉर्ज बेली से बात हुई है और उन्होंने कहा है कि हैंड्सकॉम्ब विश्व कप टीम की रेस में हैं। 29 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, "मेरी जॉर्ज से काफी अच्छी बात हुई है। मैं सिर्फ इस बात को लेकर सफाई चाहता हूं कि मैं 15 में रहने के बाद 26 से बाहर कैसे चला गया।"

हैंड्सकॉम्ब ने कहा, "उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी प्रतिस्पर्धा स्मिथ, मार्नस, विकेटकीपर एलेक्स कैरी के अलावा उन खिलाड़ियों से है जो मध्य क्रम में खेलते हैं। तीन, चार, पांच नंबर की बात आती है तो वह काफी अच्छा कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "मैंने उनसे बात और कहा कि मैंने रन बनाकर अपना दावा पेश किया, लेकिन मैं कुछ शानदार खिलाड़ियों से जगह पाने के लिए लड़ रहा हूं।" हैंड्सकॉम्ब ने कहा, "मैं इस फैसले को समझता हूं, ठीक है, लेकिन इससे दुख कम नहीं हो जाता। जॉर्ज से बात कर अच्छा लगा।"

गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे के लिए 26 सदस्यीय संभावित ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां ग्लेन मैक्सवेल और उस्मान ख्वाजा जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो वहीं, कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया की 26 सदस्यीय संभावित टीम इस प्रकार है: सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमॉट, रिले मेरेडिथ, माइकल नेसर, जोश फिलिप, डेनियल सैम्स, डीर्सी शॉर्ट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।

(With IANS inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement