Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैच से ठीक पहले कोविड पॉजिटिव निकला खिलाड़ी, पाकिस्तान सुपर लीग में मचा हड़कंप

मैच से ठीक पहले कोविड पॉजिटिव निकला खिलाड़ी, पाकिस्तान सुपर लीग में मचा हड़कंप

दो बार के चैम्पियन इस्लामाबाद को सोमवार को क्वेटा ग्लेडिएटर्स से खेलना था लेकिन पीसीबी ने कहा कि मैच दो घंटे विलंब से शुरू होगा। यह पीएसएल में कोरोना संक्रमण का पहला मामला है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 02, 2021 8:00 IST
Pakistan Super League, PSL, PSL 2021, Islamabad United, Quetta Gladiators, Fawad Ahmed
Image Source : TWITTER/@ISBUNITED  Islamabad United

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर फवाद अहमद पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और उन्हें क्वारंटीन पर रखा गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि इस्लामाबाद युनाइटेड की बाकी टीम जांच में नेगेटिव आई है। 

इस्लामाबाद ने एक बयान में कहा,‘‘हमारे खिलाड़ियों में से एक फवाद अहमद जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं। उन्हें दो दिन पहले ही क्वारंटीन पर रख दिया गया है।’’ 

यह भी पढ़ें- श्रीलंका क्रिकेट में टॉम मूडी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, तीन साल के लिए किया करार

दो बार के चैम्पियन इस्लामाबाद को सोमवार को क्वेटा ग्लेडिएटर्स से खेलना था लेकिन पीसीबी ने कहा कि मैच दो घंटे विलंब से शुरू होगा। यह पीएसएल में कोरोना संक्रमण का पहला मामला है। 

इस संदर्भ में पीएसएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी भी और कहा कि क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ मुकाबले से पहले हमारा एक खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। मैच अब मंगलवार को खेला जाएगा। ऐसे में जिन्होंने भी मैच देखने के लिए टिकट खरीदा था वह मंगलवार के लिए भी मान्य होगा।

यह भी पढ़ें-  कोहली इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा छूने वाले पहले एशियाई बने

 

आपको बता दें कि टूर्नामेंट का आगाज 20 फरवरी को हुआ था और अबतक इसमें कुल 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं। दुनिया के बाकी क्रिकेट लीग की तरह यहां भी देश विदेश के कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेने आते हैं।

ऐसे में देखना यह होगा आगे अब पीएसएल के मुकाबले किस तरह से कराए जाते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement