हर किसी खिलाड़ी की जिंदगी में कभी अच्छा दिन आता है तो कभी बुरा। बल्लेबाजों की बात करें तो कई बार वह बिना खाता खोले आउट हो जाते हैं तो कभी अच्छा दिन हो तो वह शतकवीर भी बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ गेंदबाजों के साथ भी है। गेंदबाज का अच्छा दिन हो तो वह विपक्षी टीम की एक के बाद एक विकेट चटकाते रहते हैं तो कभी बुरा दिन आने पर उनकी खूब धुनाई होती है।
एक ऐसा ही बुरा दिन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की जिंदगी में आया था जिसे वह अपने पूरे करियर का सबसे बुरा दिन बताते हैं। ये वो दिन है जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जेम्स फॉल्कनर से एक ही ओवर में 30 रन खाए थे और उनके इस ओवर की वजह से भारतीय टीम को मैच भी हारना पड़ा था।
इंडियन एक्सप्रसे से बात करते हुए इशांत शर्मा ने इस दिन के बारे में बताया "उस मैच के आखिरी तीन ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 44 रन चाहिए थे लेकिन जेम्स फॉल्कनर ने मेरे ओवर में 30 रन बना डाले थे। ये मेरे करियर का सबसे बुरा दिन था। मेरी वजह से टीम इंडिया वो मुकाबला हार गई थी। इस वाकये के बाद मैं डिप्रेशन में चले गया था और 15 दिनों तक रोता रहा था। हालांकि पत्नी प्रतिमा की सलाह और खुद पर विश्वास की वजह से मैं टीम में वापसी कर सका।"
अपने इस आत्मविश्वस की वजह से आज इशांत शर्मा ओवरसीज कंडीशंस में भारत के सफल गेंदबाजों में से एक है। 2018 में पहले साउथ अफ्रीका और फिर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी।