टोक्यो ओलंपिक का खुमार इस समय हर किसी के सिर चढ़ा हुआ है। शनिवार को टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत को झोली में सिल्वर मेडल के रूप में पहला मेडल डाला। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनको बधाई देने का तांता लग गया। टोक्यो ओलंपिक के अलावा हंगरी में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप चल रही है जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। इस प्रतियोगिता में जब भारतीय महिला पहलवान प्रिया मलिक ने गोल्ड मेडल जीता तो ट्विटर पर उनको बधाई देने का तांता लग गया।
प्रिया मलिक को जीत की बधाई देते हुए क्रिकेटरों समेत कई हस्तियों से बड़ी भूल हो गई। उन्होंने प्रिया मलिक को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की जगह टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की बधाई दे दी। इनमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और हनुमा विहारी भी शामिल थे। हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपने ट्वीट को तुरंत डिलीट कर दिया।
बता दें, इशांत शर्मा और हनुमा विहारी इस समय इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा है। भारत को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका आगाज 4 अगस्त को खेले जाने वाले पहले टेस्ट से होगा।
भारत ने इस टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिन का प्रैक्टिस मैच मैच खेला। इस अभ्यास मैच में विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, आर अश्विन समेत मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया था।
बीसीसीआई ने बाद में जानकारी दी थी कि विराट कोहली और रहाणे ने फिट ना हो ने के चलते मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था।