मुंबई इंडियंस और सनराइजईस हैदराबाद के बीच आईपीएल 2020 का 17वां मुकाबला खेला गया। इस मैच को 34 रनों से जीतकर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई ने प्वॉइंट्स टेबल में टॉप कर लिया है। इस मैच के दौरान मुंबई के खिलाड़ी ईशान किश ने एक ऐसा सुपरमैन कैच पकड़ा जो मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुए।
मुंबई ने इस मैच में हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन का लक्ष्य दिया था। बेयरस्टो और वॉर्नर ने धमाकेदार आगाज देते हुए पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े थे। इसके बाद मनीष पांडे ने 30 रन बनाए। पाडे के आउट होने के बाद हैदराबाद का कोई खिलाड़ी ज्यादा देर तक टिक नहीं पा रहा था, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े डेविड वॉर्नर बड़े ही शानदार तरीके से रन बना रहे थे।
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : 3 ऐसी टीमों के नाम, जो आईपीएल इतिहास में 200 से अधिक रन बनाने के बाद कभी नहीं हारी
मुंबई को भी पता था कि जब तक वॉर्नर खड़े रहेंगे तो उनके सिर से संकट के बाद नहीं छटेंगे। रोहित शर्मा ने पारी का 16वां ओवर पैटिंसन को दिया और उन्होंने चौथी गेंद पर वॉर्नर को अपना शिकार बनाया।
लेकिन इस विकेट का श्रेय पैटिंसन से ज्यादा ईशान किशन को जाता है। किशन इस दौरान शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में खड़े थे और उन्होंने सुपरमैन डाइव लगाते हुए वॉर्नर का कैच लुपका। इस कैच के बाद मैच का रिजल्ट शीशे की तरह साफ हो गया था और मुंबई की जीत निश्चित थी। वॉर्नर ने हैदराबाद के लिए सबसे अधिक 60 रन बनाए और मुंबई ने यह मुकाबला अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : बुमराह जैसे गेंदबाज नहीं बल्कि ये युवा खिलाड़ी है आईपीएल के इस सीजन का 'यॉर्कर किंग'
इस मैच में हैदराबाद के लिए भी मनीष पांडे ने कुछ ऐसा ही कैच पकड़ा था। उन्होंने लॉन्ग ऑन पर ईशान किशन को कुछ इसी अंदाज में आउट किया था। कई लोग ईशान किशन की इस कैच को सुपरमैन 2.0 बता रहे हैं तो कुछ इसे बदला चुकता करना कह रहे हैं।