Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ईश सोढ़ी ने एक हाथ से उल्टी दिशा में डाइव् लगाकर पकड़ा जबर्दस्त कैच, देखें Video

ईश सोढ़ी ने एक हाथ से उल्टी दिशा में डाइव् लगाकर पकड़ा जबर्दस्त कैच, देखें Video

सोढ़ी ने अपनी गेंदबाजी के फॉलो थ्रू में उलटी दिशा की तरफ शानदार डाइव मारते हुए एक हाथ से कैच लपका। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 28, 2021 10:15 IST
Ish Sodhi
Image Source : TWITTER- @BLACKCAPS Ish Sodhi

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 सीरीज का पहला मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड की तरफ डीवोन कोनवे ने तूफानी पारी खेली और उनकी टीम ने पहले खेलते हुए बांग्लादेश के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके बाद गेंदबाजी न्यूजीलैंड के लेग स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए मैच को न्यूजीलैंड की झोली में डाल दिया। जिसमें सोढ़ी ने अपनी गेंदबाजी के फॉलो थ्रू में उलटी दिशा की तरफ शानदार डाइव मारते हुए एक हाथ से कैच लपका। जिसे देख सभी हैरान हो गए और उनकी बेजोड़ फील्डिंग का ये विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। 

दरअसल, न्यूजीलैंड द्वारा मिले 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के विकेट एक अंतराल पर गिरते रहे। इसी बीच पारी के 6वें ओवर में पॉवरप्ले के दौरान उनकी चौथी गेंद को बांग्लादेश के सौम्य सरकार समझ नहीं पाए। उन्होंने गेंद को सामने की तरफ डिफेन्स करने के लिए खेला लेकिन वो हवा में गई और इस मौके को सोढ़ी ने भुनाया। उन्होंने उल्टी दिशा में डाइव मारते हुए शानदार कैच लपका। जिसके चलते सौम्य सरकार सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सोढ़ी यही नहीं रुके उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 4 विकेट झटके।

वहीं मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 8 विकेट पर सिर्फ 144 रन ही बना सकी। उनकी तरफ से सबसे ज्यादा 45 रन अफिफ हुसैन ने बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से 4 विकेट सोढ़ी तो 2 विकेट लोकी फर्गुसन ने लिए। इस तरह तीन मैचों की सीरीज में अब न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement