Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली को आउट कर ईश सोढ़ी ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली को आउट कर ईश सोढ़ी ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

ईश सोढ़ी ने विराट कोहली के इस विकेट के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह T20I में विराट कोहली को तीन बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।  

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 31, 2021 20:49 IST
Ish Sodhi made a big record in his name by dismissing Virat Kohli
Image Source : AP Ish Sodhi made a big record in his name by dismissing Virat Kohli

न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका ईशान किशन के रूप में लगा। इसके बाद केएल राहुल और रोहित शर्मा भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। 40 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली से उम्मीद थी कि वह एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी को दोहराएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। 8 रन बाद कोहली गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए ईश सोढ़ी का शिकार बनें।

ईश सोढ़ी ने विराट कोहली के इस विकेट के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह T20I में विराट कोहली को तीन बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

ईश सोढ़ी का टीम इंडिया के खिलाफ T20I में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। वह भारत के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में टॉप पर है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने भारत के 18 बल्लेबाजों को आउट किया है, वहीं दूसरे स्थान पर दुशमंत चमीरा है जिन्होंने भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में खेलते हुए 14 विकेट लिए हैं।

भारत के खिलाफ T20I में सर्वाधिक विकेट 

18 ईश सोढ़ी*
14 दुष्मंत चमीरा
12 मिशेल सेंटनर
11 टिम साउथी *
11 उमर गुली

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (सी), ऋषभ पंत (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (सी), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement