Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्या वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप 2021 जीतने का प्रबल दावेदार है? डैरेन सैमी ने जवाब दिया

क्या वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप 2021 जीतने का प्रबल दावेदार है? डैरेन सैमी ने जवाब दिया

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी का कहना है कि गत चैंपियन वेस्टइंडीज टी 20 विश्व कप की ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार है। 

Reported by: IANS
Published : August 22, 2021 17:14 IST
Is West Indies a strong contender to win the T20 World Cup 2021? Daren Sammy replied
Image Source : GETTY IMAGES Is West Indies a strong contender to win the T20 World Cup 2021? Daren Sammy replied

दुबई। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी का कहना है कि गत चैंपियन वेस्टइंडीज टी 20 विश्व कप की ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार है। सैमी ने आईसीसी डिजिटल शो में कहा, "मुझे इसमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है। विंडीज टी 20 विश्व कप के लिए तैयार है। जब आप विंडीज को देखते हैं और लोग कई बार कहते हैं कि मैं एकतरफा बात कर रहा हूं। लेकिन आप आखिरी चार टूर्नामेंट को देखें हम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं जिसमें से दो बार हमने इसे जीता है।"

उन्होंने कहा, "हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं। कप्तान कीरोन पोलार्ड समर्थन करते हैं। उनके अलावा क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, जैसन होल्डर, फैबियन एलेन और एविन लुइस है। मेरे पास ऐसे कई खिलाड़ियों की लिस्ट है जो किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं।"

सैमी के नेतृत्व में विंडीज ने साल 2012 और साल 2016 में टी 20 विश्व कप जीता है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी वातावरण में अच्छे से ढलते हैं और उन्हें उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के अलावा ग्रुप-1 से इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में जाएगी।

सैमी ने कहा, "आप इंग्लैंड को देखें जिन्होंने काफी शानदार टी 20 क्रिकेट खेला है। साल 2016 की वह उपविजेता है। दो वेन्यू ऐसे है जहां पिच समान रहती है, भारत और कैरेबियन। उन्होंने वहां फाइनल में पहुंचकर इसे जीता। उनके खिलाड़ी वातावरण में आसानी से ढलते हैं।"

उन्होंने कहा, "आप ऑस्ट्रेलिया को देखें जिन्होंने अबतक इसका खिताब नहीं जीता है और वह इसे पाने के लिए तमाम कोशिश कर रहे हैं। उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं, कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल में खेलते हैं और वातावरण को बखूबी समझते हैं।"

सैमी ने साथ ही इस बात के संकेत दिए कि श्रीलंका और आयरलैंड ग्रप ए की दो टीमें होंगी अपने अनुभव से सुपर-12 में जगह बनाएंगी।

पुरुष टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में होगा। सुपर-12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement