शाहिद आफ़रीदी काफी समय से रंग में नहीं हैं। उनका न बल्ला बोल रहा है और न ही गेंदबाज़ी ही कोई कमाल दिखा रही है लेकिन आगामी T20 विस्व कप में वो ही पाकिस्तान की कमान संभालेंगे। लेकिन कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि आफ़रीदी को काफी मौक़ा दिया जा चुका है और अब इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए।
दो टूक बात करने के लिए मशहूर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और फ़ास्ट बॉलर सरफ़राज़ नवाज़ का कहना है कि शाहिद आफ़रीदी टीम पर बोझ बन चुके हैं और अगल वह कप्तान नहीं होते तो उन्हें T20 टीम में जगह भी नहीं मिलती।
66 साल के सरफ़राज़ ने कहा कि आफ़रीदी नये खिलाड़ियों का रास्ता रोक रहे हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को 2016 T20 विश्व कप के पहले इस बारे में विचार करना चाहिये। उन्होंने कहा कि बोर्ड को इस उम्मीद से आफ़रीदी को टीम में नहीं रखना चाहिए कि किसी दिन वो चमकेगा।
आफ़रीदी अपने पिछले पांच टी20 मैचों में सिर्फ 64 रन बनाए हैं और दो विकेट लिए हैं। पाकिस्तान ने हालंकि दो मैचों की टी20 सीरीज़ में ज़िंबाब्वे को हरा दिया लेकिन यहां बी आफ़रीदी नहीं चले।
बहरहाल बोर्ड के चीफ़ शहरयार ख़ान और चीफ़ सिलेक्टर हारुन रशीद ने आफ़रीदी का समर्थन किया है।