Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इरफान पठान ने बताया शिखर धवन और रोहित शर्मा की सफल जोड़ी का राज

इरफान पठान ने बताया शिखर धवन और रोहित शर्मा की सफल जोड़ी का राज

पठान ने कहा कि धवन रोहित शर्मा को समय देते हैं। हम सभी जानते हैं कि कैसे रोहित शर्मा तेजी से आक्रामक रूख अख्तियार करने में सक्षम हैं, लेकिन उन्हें शुरुआत में समय चाहिए होता है।’’ 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : June 29, 2020 16:29 IST
Irfan Pathan told the secret of successful pair of Shikhar Dhawan and Rohit Sharma
Image Source : GETTY IMAGES Irfan Pathan told the secret of successful pair of Shikhar Dhawan and Rohit Sharma

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने पिछले काफी समय से भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है। 2013 से ही दोनों बल्लेबाज ये काम बखूबी निभाते हुए आ रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ बल्लेबाजी करते हुए 16 शतकीय साझेदारी की है और वे सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाले खिलाड़ियों की इस सूची में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली है जिनके नाम 21 शतकीय साझेदारी है। 

रोहित और धवन के बीच तालमेल काफी अच्छा है और वो दोनों एक दूसरे के मजबूत पक्षों को अच्छी तरह से जानते हैं। इस वजह से उनकी जोड़ी काफी सफल है। इरफान पठान ने भी इस भारतीय जोड़ी के तालमेल की जमकर तारीफ की।

पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘‘हम जानते हैं कि शिखर बहुत खुलकर खेलते हैं। वह रोहित शर्मा को समय देते हैं। हम सभी जानते हैं कि कैसे रोहित शर्मा तेजी से आक्रामक रूख अख्तियार करने में सक्षम हैं, लेकिन उन्हें शुरुआत में समय चाहिए होता है।’’ 

पठान ने कहा कि दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के खेल और क्षमताओं के बारे में जानते हैं और इससे काफी फर्क पड़ता है। उन्होंने कहा,‘‘क्रिकेट में आपको अपनी ताकत और कमजोरी को समझने के लिए दूसरे छोर पर किसी की जरूरत होती है। शिखर को पता है कि रोहित को शुरुआत में कुछ ओवरों की जरूरत होती है।’’ 

ये भी पढ़ें - On This Day : सचिन ने वनडे क्रिकेट में छूआ था 15 हजार रनों का जादूई आंकड़ा, अबतक अटूट है यह रिकॉर्ड

उन्होंने कहा,‘‘ऐसे समय मे शिखर जिम्मेदारी उठाते है और मुझे लगता है कि इस वजह से वह सफल भी है। जब गेंदबाजी के लिए स्पिनर आते है तब तक रोहित क्रीज पर जम चुके होते है और वह शिखर से साह जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेते है।’’ 

हाल ही में धवन ने खुद रोहित और उनकी सफल जोड़ी के बारे में बात की थी। दिल्ली कैपिटल्स के साथ हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव पर धवन ने कहा "मैं उसे तब से जानता हूं जब हम अंडर 19 क्रिकेट खेलते थे। वो मेरे से एक दो साल छोटा था और हम एक साथ कैंप किया करते थे। हमें एक दूसरे पर विश्वास है और हम अच्छे दोस्त भी है, जो हमारे बहुत काम आती है।"

धवन ने आगे कहा "जब सब कुछ सही चल रहा होता है तो यह आपमें सकारात्मक ऊजा लाता है। जब मुझे बल्लेबाजी करने में दिक्कत होती है तो उससे (रोहित) पूछता हूं। मैदान के बीच में हमारी काफी बातें होती है। हम साल में 230 दिन एक साथ यात्रा करते हैं। इस वजह से पूरी टीम इंडिया एक बड़ा परिवार है।"

ये भी पढ़ें - आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल हुआ भारतीय अंपायर नितिन मेनन

बता दें, 2013 से धवन और रोहित शर्मा ने 107 वनडे मैचों में भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी की है। इस दौरान दोनों के बीच 16 शतकीय और 14 अर्धशतकीय साझेदारी हुई है। सलामी बल्लेबाजी करते हुए इन दोनों के नाम कुल 4802 रन दर्ज है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सलामी जोड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है। इस सूची में 6609 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी शीर्ष पर हैं।

बात टी20 क्रिकेट की करें तो इस फॉर्मेट में रोहित और धवन की जोड़ी सबसे सफल जोड़ी है। इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 52 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सबसे अधिक 1743 रन बनाए हैं। इस दौरान दोनों के बीच 4 शतकीय और 7 अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई।

(With Bhasha Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement