Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गेंदबाजों के चोट को लेकर इरफान पठान ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को दी यह बड़ी सलाह

गेंदबाजों के चोट को लेकर इरफान पठान ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को दी यह बड़ी सलाह

भारत के पूर्व क्रिकेटर और तेज गेंदबाज इरफान पठान ने टीम प्रबंधन को कोरोना वायरस महामारी के बाद खेल बहाल होने पर गेंदबाजों की चोटों के प्रबंधन को लेकर काफी सतर्कता बरतने की अपील की है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 03, 2020 13:42 IST
irfan pathan, irfan pathan news, injury management of bowlers, shardul thakur, irfan pathan on injur- India TV Hindi
Image Source : @IRFANPATHAN/TWITTER irfan pathan

कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में खेल आयोजन बंद पड़ा हुआ है। हालांकि पांचवे लॉकडाउन में सरकार की तरफ कुछ ढील दी गई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर से मैदान पर सभी तरह के खेल वापसी देखने को मिल सकता है। वहीं लंबे समय बाद जब खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे तो उनके लिए फौरन अपने लय में आ पाना भी आसान काम नहीं होगा।

इसे लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर और तेज गेंदबाज इरफान पठान ने टीम प्रबंधन को कोरोना वायरस महामारी के बाद खेल बहाल होने पर गेंदबाजों की चोटों के प्रबंधन को लेकर काफी सतर्कता बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें-  क्रिकेट के इस फॉर्मेट से कुछ समय के लिए खुद को दूर रखना चाहते हैं हार्दिक पांड्या

 

भारतीय खिलाड़ियों ने 25 मार्च के बाद से अभ्यास नहीं किया है। कोरोना महामारी के बाद तब से देशव्यापी लॉकडाउन लागू था। तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर ने पिछले महीने बोइसर में अभ्यास शुरू किया। पठान ने कहा कि आईपीएल टीमों समेत सभी टीमों को गेंदबाजों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी क्योंकि दो महीने बाद मैदान पर लौटने पर चोटों की संभावना अधिक होगी। 

यह भी पढ़ें- 'कुछ भी कर बस बैन मत लगवाना' स्मिथ की स्लेजिंग के दौरान इशांत शर्मा से बोले थे विराट कोहली

उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा ,‘‘ चोटों का मैनेजमेंट सबसे अहम है। हमें गेंदबाजों पर फोकस करना होगा ।’’ 

आईसीसी ने भी हाल ही में गेंदबाजों के लिये खास दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा था कि टीमों को गेंदबाजों के कार्यभार को लेकर सजग रहना होगा। पठान 2007 टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement