Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इरफान पठान ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम को दी ये सलाह

इरफान पठान ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम को दी ये सलाह

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को अफगानिस्तान के साथ होने वाले मैच को लेकर भारतीय पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान ने विराट कोहली की टीम को सलाह दी है।

Reported by: IANS
Published on: November 03, 2021 18:46 IST
Irfan Pathan gave this advice to the Indian team before the match against Afghanistan- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Irfan Pathan gave this advice to the Indian team before the match against Afghanistan

मुंबई। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को अफगानिस्तान के साथ होने वाले मैच को लेकर भारतीय पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान ने विराट कोहली की टीम को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को तीसरे मैच से पहले बल्लेबाजी क्रम को ठीक करने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि अबू धाबी की पिच पर भारत टूर्नामेंट में पहली बार खेलेगा, क्योंकि इससे पहले पिछले दो मैच दुबई की पिच पर खेले थे। लेकिन अबू धाबी की पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आएगी, जिससे बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा।

सुपर 12 के ग्रुप 2 में भारत ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है, वहीं, आने वाले तीन मैचों में भारत को बड़े अंतर से जीतने होंगे, ताकि सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिल सके, जिसकी शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से हो सकती है।

रविवार को न्यूजीलैंड के साथ हुए मैच में भारत ने अपने शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया था, जिसमें ईशान किशन और केएल राहुल को ओपनिंग करने के लिए भेजा गया और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, जिसके कारण भारत 20 ओवरों में सिर्फ 110/7 रन ही बना सका, जिसे न्यूजीलैंड ने 14.3 ओवरों में 8 विकेट से मैच को जीत लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement