आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही और दर्शकों के रोमांच पर बारिश ने पानी फेर दिया। मैच शुरू होने से पहले ही बारिश ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और काफी देर तक होती रही। बारिश लगातार रुक-रुककर हो रही थी और इस कारण मैच शुरू ही नहीं हो सका। हालात इतने खराब हो गए कि बिना कोई गेंद फेंके मुकाबल में लंच हो गया। आयरलैंड के लिए ये एक ऐतिहासिक लम्हा है क्योंकि टीम पहली बार टेस्ट मैच खेल रही है। आईसीसी ने टेस्ट खेलने वाले देशों की संख्या बढ़ाकर 10 से 12 कर दी है और आयरलैंड के अलावा अफगानिस्तान को भी टेस्ट देश का दर्जा दिया है। आयरलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलना था लेकिन बारिश के कारण मैच अब तक शुरू नहीं हो सका।
मुकाबले को लेकर आयरलैंड के खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस को बेहद उत्सुक्ता थी लेकिन बारिश की वजह से दर्शकों के रोमांच में पानी फिरता नजर आ रहा है। हालांकि अगर आज का दिन बारिश की वजह से धुल भी जाता है तो भी अभी 4 दिन का खेल बाकी रहेगी। आयरलैंड ने टेस्ट मैच खेलने से 12 साल पहले वनडे में डेब्यू कर लिया था। साथ ही आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबले बेहद दिलचस्प रहते हैं क्योंकि आयरलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 2007 के विश्व कप में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।
आपको बता दें कि 1877 के बाद आईसीसी ने पहली बार एक साल में किन्ही दो टीमों को एक साथ टेस्ट दर्जा दिया है। इससे पहले आईसीसी ने 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, 1889 में दक्षिण अफ्रीका, 1928 में वेस्टइंडीज, 1930 में न्यूजीलैंड, 1932 में भारत, 1952 में पाकिस्तान, 1982 में श्रीलंका, 1992 में जिम्बाब्वे और 2000 में बांग्लादेश को टेस्ट दर्जा दिया था। अब 2018 में आईसीसी ने आयरलैंड और अफगानिस्तान को ये दर्जा दिया है।