आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच में आयरलैंड की पूरी टीम ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। आईसीसी ने इसी साल आयरलैंड और अफगानिस्तान को टेस्ट टीम का दर्जा दिया था और टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलने उतरी। जैसे ही टीम मैदान में उतरी वैसे ही पूरी टीम के सारे खिलाड़ियों ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट में आगाज किया। पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन मौसम साफ था और मैच खेला जा सका। आयरलैंड की तरफ से टिम मुर्तग ने पहला ओवर फेंका और इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया।
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवर जॉन हौजेस, इंग्लैंड की तरफ से अलफ्रेड शॉ, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गुस केंपिस, वेस्टइंडीज की तरफ से जॉर्ज फेंसिस, न्यूजीलैंड की तरफ से टेड बेडकॉक, भारत की तरफ से मोहम्मद निसार, पाकिस्तान की तरफ से खान मोहम्मद, श्रीलंका की तरफ से अशंथा डी मेल, जिम्बाब्वे की तरफ से एडो ब्रैंडेस, बांग्लादेश की तरफ से हसीबुल होसैन ने फेंका था। अब मुर्तग भी इन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
वहीं, आयरलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट लेने का रिकॉर्ड बोएड रैंकिन ने बनाया। इसके अलावा इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट लेने का रिकॉर्ड एलिन हिल, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉन होजेस, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गुस केंपिस, वेस्टइंडीज की तरफ से बैरॉन कॉन्सटेनटाइन, न्यूजीलैंड की तरफ से टेड बैटकॉक, भारत की तरफ से मोहम्मद निसार, पाकिस्तान की तरफ से खान मोहम्मद, श्रीलंका की तरफ से अशंता डी मेल, जिम्बाब्वे की तरफ से मार्क बर्मेसट्र, बांग्लादेश की तरफ से नैमुर रहमान के नाम दर्ज है।
आपको बता दें कि ऐतिहासिक टेस्ट मैच आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आयरलैंड की शुरुआत बेहद शानदार रही और टीम ने पाकिस्तान के पहले 2 विकेट सिर्फ 13 रन पर ही गिरा दिए। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर 22 रन बना लिए थे।