Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ireland vs Pakistan Test: 141 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना ये रिकॉर्ड

Ireland vs Pakistan Test: 141 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना ये रिकॉर्ड

क्रिकेट इतिहास में बन गया एक ऐसा रिकॉर्ड जो पहले कभी नहीं बना।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 16, 2018 15:36 IST
टेस्ट मैच
टेस्ट मैच

टेस्ट क्रिकेट को इस खेल का सबसे बड़ा और अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने का सबसे शानदार मंच माना जाता है। सही मायनों में ये फॉर्मेट क्रिकेट की आत्मा है। टेस्ट क्रिकेट साल 1877 से खेला जा रहा है और इस दौरान खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े। लेकिन 141 साल बाद इस फॉर्मेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया जो पहले कभी नहीं बना था। जी हां, आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच डबलिन में खेला गया टेस्ट मैच ऐतिहासिक टेस्ट था। आयरलैंड ने इस टेस्ट के जरिए पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा। इसके साथ ही ये टेस्ट इस वजह से भी खास रहा क्योंकि इस मैच में 141 साल में पहली बार एक खास रिकॉर्ड बना। कौन सा है ये रिकॉर्ड आइए आपको बताते हैं।

4 डेब्यूटेन्ट ने एक ही मैच में बनाया 50 से ज्यादा का स्कोर: इस मैच में आयरलैंड की पूरी टीम डेब्यू कर रही थी। तो वहीं, पाकिस्तान के भी कई खिलाड़ी करियर का पहला टेस्ट खेल रहे थे। इस दौरान इस मैच में डेब्यू कर रहे 4 खिलाड़ियों ने 50 से ज्यादा का स्कोर कर इतिहास रच दिया। मुकाबले में केविन ओ ब्रायन ने (118), फहीम अशरफ ने (83), स्टुअर्ट थॉमसन ने (53) और इमाम उल हक ने (नाबाद 74) रनों की पारी खेली। इसके साथ ही 141 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका है जब डेब्यू कर रहे 4 खिलाड़ियों ने एक ही मैच में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया।

क्या रहा मैच का नतीजा: टेस्ट क्रिकेट में नया देश डेब्यू कर रहा था और इस लिहाज से हर किसी की नजरें पहले से ही इस मैच पर टिकी हुई थीं। मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने बेहतरीन खेल भी दिखाया और एक समय मैच पर हावी भी नजर आने लगी। लेकिन बाद में अऩुभवी पाकिस्तान ने मैच जीत लिया और उलटफेर का शिकार होने से बच गई। आयरलैंड की टीम ने पहली पारी में 130 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 310 रन बनाए थे। वहीं, आयरलैंड ने दूसरी पारी में 339 रन बनाए और पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement