आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपने चारों मैच हारने के बाद आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम विश्व कप के पहले दौर से ही बाहर हो गई। इस हार के बाद आयरलैंड की जुड़वा बहनों ने एकसाथ क्रिकेट से संन्यास ले लिया। जी हां, आयरलैंड की जुड़वा बहनें सेसेलिया और आइजोबेल जोएस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आयरलैंड को जब न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली। वैसे ही दोनों बहनों ने ड्रेसिंग रूम में अपनी टीम को संन्यास की जानकारी दे दी थी।
Highlights
- आयरलैंड की जुड़वा बहनों ने क्रिकेट को कहा अलविदा
- सेलेलिया और आइजोबेल जोएस ने लिया संन्यास
- विश्व कप में आयरलैंड का प्रदर्शन खराब रहा है
दोनों खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद अब आयरलैंड की टीम अपने चार सबसे अहम खिलाड़ियों के बिना हो गई है क्योंकि क्लार शिलिंग्टन और सियारा मेटकाल्फ ने पहले ही कह दिया था कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप उनके करियर का आखिरी होगा।
सेलेलिया जोएस ने आयरलैंड के लिए पहला वनडे मैच 14 जुलाई, 2001 और पहला टी20 मैच 27 जून, 2008 को खेला था। सेलेलिया ने आयरलैंड के लिए 57 वनडे मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 1,172 और 43 टी20 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 659 रन बनाए हैं। सेलेलिया की जुड़वा बहन आइजोबेल ने पहला वनडे 26 जून, 1999 और पहला टी20 27 जून, 2008 को खेला था। आइजोबेल ने 79 वनडे मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 995 और 55 टी20 मैचों में 1 अर्धशतक की मदद 994 रन बनाए हैं।
आपको बता दें कि आयरलैंड की टीम विश्व कप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप बी में थी। लेकिन आयरलैंड ने अपने ग्रुप में एक भी मैच नहीं जीता और सबसे नीचे रहकर अपना सफर खत्म किया।