Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑयरलैंड के सामने खड़ी हुई बड़ी मुश्किल

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑयरलैंड के सामने खड़ी हुई बड़ी मुश्किल

आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले एजिस बाउल के खाली स्टेडियम में क्रीम रंग की सीटों के पीछे होने से सफेद गेंद देखने के संबंध में चिंता व्यक्त की है।

Reported by: Bhasha
Published : July 25, 2020 15:23 IST
इंग्लैंड के खिलाफ...
Image Source : GETTY इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑयरलैंड के सामने खड़ी हुई बड़ी मुश्किल

साउथैम्पटन। आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले एजिस बाउल के खाली स्टेडियम में क्रीम रंग की सीटों के पीछे होने से सफेद गेंद देखने के संबंध में चिंता व्यक्त की है। सीरीज के तीन मैच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खाली स्टेडियम में खेले जायेंगे जिनका आयोजन 30 जुलाई, एक और चार अगस्त को होगा।

आयरलैंड के मुख्य कोच ग्राहम फोर्ड ने टीम के अपने ही खिलाड़ियों के बीच अभ्यास मैच के बाद इस संबंध में चिंता जतायी क्योंकि खिलाड़ियों को स्टेडियम में सीटों के हल्के रंग के होने से सफेद गेंद को देखने में मुश्किल आ रही थी। 

फोर्ड ने पत्रकारों को शुक्रवार को ‘वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस’ में कहा, ‘‘बैकग्राउंड को लेकर थोड़ी सी चिंता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्टेडियम में बैठने वाली सीटें या तो क्रीम रंग की हैं या फिर सफेद, और गेंद भी सफेद है और स्टेडियम खाली हैं इसलिये क्षेत्ररक्षकों के लिये बैकग्राउंड एक चुनौती हो सकता है।’’

इंग्लैंड और वेस्टइंडीदज के बीच मौजूदा विजडन कप का पहला टेस्ट इस महीने के शुरू में इसी स्टेडियम में खेला गया था। हालांकि लाल रंग की गेंद से खिलाड़ियों को इसे देखने में कोई परेशानी नहीं हुई। 

आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबिर्नी ने कहा कि यह मुश्किल स्थिति है लेकिन उन्होंने उम्मीद जतायी कि एक सप्ताह के अभ्यास से खिलाड़ियों को सहज होने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह पेचीदा हो सकता है। सफेद गेंद को क्रीम या सफेद सीटों के पीछे से देखना मुश्किल होगा, लेकिन हमारे पास काफी समय है ताकि हम सुनिश्चित कर सकें कि हम इसे बहाने के रूप में नहीं ले सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका आदी होने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन हमारे पास तैयारी के लिये एक हफ्ते का समय है और हम सुनिश्चित कर सकते हैं कि इसमें सुधार करें। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement