Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना महामारी के कारण आयरलैंड ने रद्द किया जिम्बाब्वे का दौरा

कोरोना महामारी के कारण आयरलैंड ने रद्द किया जिम्बाब्वे का दौरा

आयरलैंड की टीम को सीमित ओवर की सीरीज के लिए 28 मार्च को हरारे के लिए रवाना होना था। हालांकि, यह वनडे सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं थी।

Edited by: IANS
Updated : February 09, 2021 13:48 IST
आयरलैंड की टीम को सीमित ओवर की सीरीज के लिए 28 मार्च को हरारे के लिए रवाना होना था। हालांकि, यह वनडे
Image Source : GETTY Ireland cricket team 

आयरलैंड का लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए इस साल अप्रैल में होने वाला जिम्बाब्वे दौरा कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट और क्रिकेट आयरलैंड ने आपसी सहमति से कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए इस सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है। 

आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच इस साल अप्रैल में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज होनी थी।

आयरलैंड की टीम को सीमित ओवर की सीरीज के लिए 28 मार्च को हरारे के लिए रवाना होना था। हालांकि, यह वनडे सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं थी।

क्रिकेट आयरलैंड के हाई परफॉरमेंस निदेशक रिचर्ड होल्ड्सवर्थ ने बयान जारी कर कहा, "हम इस दौरे के स्थगित होने से दुखी हैं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह हमारे जिम्बाब्वे के समकक्ष की ओर से अप्रत्याशित घोषणा नहीं है। इस दौरे को कराने के लिए हम उनके प्रयासों की सराहना करते हैं। लेकिन खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हम देख रहे हैं कि इस दौरे को भविष्य में कब आयोजित किया जा सकता है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement