आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला दुबलिन में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीत कर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और जानेमन मलान ने कमाल की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में जानेमन मलान ने 177 नाबाद रन बनाए. इसी के साथ वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा एवरेज के साथ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनका एवरेज 120.75 है। उनके बाद साउथ अफ्रीका के ही रैसी वैन डर डुसेन (74.53) हैं, फिर तीसरे स्थान पर नीदरलैंड्स के रायन टेन डजचेट (67.00) हैं और चौथे स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली (59.07) हैं।
डी कॉक और मलान ने पहले विकेट के लिए कुल 225 रन स्कोरबोर्ड पर जोड़े। दोनों ही खिलाड़ियों ने शतक जड़ा। जानेमन मलान के वनडे करियर की ये बेस्ट पारी थी। उन्होंने 126 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया।
वहीं, क्विंटर ने आज अपने वनडे करियर का 16वां शतक जड़ा। ये उन्होंने महज 83 गेंदों में पूरा किया।
आखिरकार, 10 महीने के बाद वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक की साझेदारी हुई। जानेमन और क्विंटन ने प्रोटीज के लिए धमाकेदार डबल सेंचुरी की पार्टनरशिप की है। इससे पहले सितंबर 2020 में दोहरे शतक की वनडे साझेदारी एलेक्स कैरी और ग्लेन मैक्सवेल के बीच देखने को मिली थी, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था।
आईसीसी ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप का ऐलान, भारत-पाकिस्तान के बीच होगी जंग
साउथ अफ्रीका के लिए विदेशी मैदान पर सबसे ज्यादा रनों की सलामी साझेदारी करने वाली सलामी जोड़ी-
1) हर्षल गिब्स और गैरी कर्स्टन- 235 रन बनाम भारत, साल 2000
2) क्विंटन डी कॉक और जानेमन मलान- 225 बनाम आयरलैंड, साल 2021
3) ग्रीम स्मिथ और एंड्रियू हॉल- 189* बनाम भारत, साल 2005