आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एंडी बलबिरनी ने टीम साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में हराने को उनके देश के क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा दिन बताया। आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 43 रनों से हराया था। ये मैच 13 जुलाई को खेला गया था।
गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जिसके बाद अब इस सीरीज में आयरलैंड ने 1-0 से लीड ले ली है। अब उनका लक्ष्य 16 जुलाई को सीरीज का आखिरी मैच जीत कर सीरीज पर कब्जा करना होगा।
बलबिरनी ने दूसरे वनडे मैच के बाद कहा, "हम इसके एंजॉय करेंगे- हमने पहली बार उन्हें वनडे क्रिकेट में हराया है। आयरलैंड क्रिकेट के लिए ये बड़ा दिन है। हम अब कुछ बीयर लेंगे और एंजॉय करेंगे क्योंकि ऐसा रोज-रोज नहीं होता है कि आप इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी टीम को हरा दें।"
गौरतलब है कि ये मुकाबला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है। इसमें आयरलैंड अंकतालिका पर पांचवें स्थान पर आ गई है। अगर उन्होंने इस सीरीज को जीत लिया तो वे तीसरे स्थान पर आ जाएगी।
दूसरे वनडे के प्लेयर ऑफ द मैच बलबिरनी ने कहा, "हम शुक्रवार का इंतजार कर रहे हैं जब हम सीरीज जीत जाएंगे। टीम के खिलाड़ी इसके लिए उत्सुक हैं और उनमें सीरीज जीतने की भूख भी है। हम बतौर टीम सुधार करना चाहते हैं। ये ये हमारे लिए मिक्स्ड इयर रहा, नीदरलैंड्स में हम बुरी तरह हारे थे। हमारे पास 30 में से 15 प्वॉइंट्स हैं और हम और प्वॉइंट्स कमाने की कोशिश कर रहे हैं।"