Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL8 आज आमने-सामने होंगे सनराइजर्स और डेयरडेविल्स

IPL8 आज आमने-सामने होंगे सनराइजर्स और डेयरडेविल्स

रायपुर,  सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में शनिवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट से करीब-करीब बाहर हो चुके दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेंगे। डेयरडेविल्स के 11 मैचों

IANS
Updated : May 09, 2015 15:17 IST
IPL8 आज आमने-सामने होंगे...
IPL8 आज आमने-सामने होंगे सनराइजर्स और डेयरडेविल्स

रायपुर,  सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में शनिवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट से करीब-करीब बाहर हो चुके दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेंगे। डेयरडेविल्स के 11 मैचों में आठ अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है। डेयरडेविल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना पहले ही बेहद कम रह गई है।

डेयरडेविल्स को अपने पिछले मैच में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से 13 रनों की हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद निराश कप्तान ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने भी माना कि अब टीम टूर्नामेंट से करीब-करीब बाहर है और उसे केवल सम्मान बचाने के लिए खेलना है।

डेयरडेविल्स ने इस संस्करण में कुछ मैचों में उम्दा प्रदर्शन जरूर किए लेकिन टीम के लिए मुश्किल यह रही कि वे निरंतरता बनाए रखने में नाकाम रहे।

दूसरी ओर, सनराइजर्स मौजूदा संस्करण में 10 मैचों में पांच जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं और टीम पांचवें पायदान पर है। 

सनराइजर्स का प्रदर्शन भी बहुत उत्साहजनक नहीं रहा है लेकिन पांच जीत के साथ टीम बेहतर स्थिति में जरूर है। कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन कई मौकों पर टीम के लिए मैच जीतने वाली पारी खेलने में कामयाब हुए हैं और अगर दोनों का बल्ला चलता है तो आगे भी जीत की उम्मीद की जा सकती है।

गेंदबाजी में डेल स्टेन, ट्रेंट बाउल्ट, इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार भी संघर्ष करते नजर आए हैं। टीम हालांकि अगर शनिवार को जीत हासिल करती है तो इससे न केवल खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी बल मिलेगा।

टीम (संभावित) : 

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, कर्ण शर्मा, नमन ओझा, चामा मिलिंद, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, परवेज रसूल, आशीष रेड्डी, लक्ष्मी रतन शुक्ला, प्रवीण कुमार, प्रशांत पद्मनाभम, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, डेल स्टेन, मोएसिस हेनरिक्स, रिकी भुई, इयान मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बाउल्ट।

दिल्ली डेयरडेविल्स : ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, नाथन कोल्टर नील, एंजेलो मैथ्यूज, अमित मिश्रा, एल्बी मोर्कल, क्विंटन डी कॉक, जहीर खान, चिदंबरम गौतम, ट्रेविस हेड, इमरान ताहिर, श्रेयष अय्यर, केदार जाधव, के. के. जियास, डोमनिक जोसफ, शाबाज नदीम, गुरिंदर संधू, मार्कस स्टोइनिस, सौरभ तिवारी, जयदेव उनादकत, जयंत यादव, श्रीकर भरत।

 

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement