Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कैसे शाहरुख़ ने जगाई नाइट राइर्ड्स की जीत की भूख

कैसे शाहरुख़ ने जगाई नाइट राइर्ड्स की जीत की भूख

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की आठवें संस्करण में विजयी आगाज से खुश बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने कहा है कि नाइट राइडर्स टीम जीत की भूखी है और आठवें

IANS
Updated : April 09, 2015 18:45 IST
कैसे शाहरुख़ ने जगाई...
कैसे शाहरुख़ ने जगाई नाइट राइर्ड्स की जीत की भूख

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की आठवें संस्करण में विजयी आगाज से खुश बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने कहा है कि नाइट राइडर्स टीम जीत की भूखी है और आठवें संस्करण में भी शीर्ष पर बने रहना चाहती है।

नाइट राइडर्स ने बुधवार को ईडन गार्डंस में हुए आईपीएल-8 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से मात देकर आईपीएल के नए सत्र का विजयी आगाज किया।

यह मैच देखने ईडन पहुंचे शाहरुख ने नाइट राइडर्स की जीत के बाद कहा, "मुझे अपनी टीम से प्यार है और हमारी नजरों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को हमने टीम में बरकरार रखा है। मुझे लगता है कि वे जीत के भूखे हैं और उनमें से हर एक ने शानदार प्रदर्शन किया और उनका यह शानदार प्रदर्शन बुधवार की रात ही नहीं पिछले तीन-चार वर्षों से लगातार जारी है।"

शाहरुख अपने तीनों बेटों को लेकर ईडन पहुंचे थे और उन्होंने अच्छे क्रिकेट को उत्साहित करने वाले दर्शकों की भी सराहना की।

शाहरुख ने कहा, "देश की राष्ट्रीय टीम की ही तरह हमारी टीम के भी पुरे देश में प्रशंसक हैं। यह देखना अच्छा लगता है कि बेंगलुरू, चेन्नई.. जहां कहीं भी हम गए चाहे वह राजस्थान हो या मुंबई क्रिकेट प्रेमियों से हमें प्यार मिला।"

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement