Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल टाइटल अधिकार ट्रांसफर कर सकता है वीवो, ड्रीम 11 और अनअकेडमी दौड़ में

आईपीएल टाइटल अधिकार ट्रांसफर कर सकता है वीवो, ड्रीम 11 और अनअकेडमी दौड़ में

आईपीएल 2022 में नौ या दस टीमें होंगी और समझा जाता है कि नये बोली लगाने वाले को कम से कम तीन साल के टाइटल प्रायोजन अधिकार मिलेंगे। 

Reported by: Bhasha
Published : February 09, 2021 21:55 IST
IPL title rights Vivo can transfer Dream 11 and Unacademy In Race
Image Source : IPL MEDIA IPL title rights Vivo can transfer Dream 11 and Unacademy In Race

नई दिल्ली। चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो इंडियन प्रीमियर लीग में अपने टाइटल प्रायोजन अधिकार हस्तांतरित कर सकता है जिसमें ड्रीम 11 और अनअकेडमी दौड़ में आगे मानी जा रही हैं। ड्रीम 11 आईपीएल 2020 का टाइटल प्रायोजक था जिसने 220 करोड़ रूपये में अधिकार खरीदे थे। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : अश्विन के बाद अब विराट कोहली ने एसजी गेंद पर उठाए सवाल, कही ये बात

वीवो ने पांच साल के करार के लिये 440 करोड़ रूपये सालाना का करार किया था। समझा जाता है कि भारत और चीन के राजनीतिक संबंधों में तनाव के मद्देनजर वीवो का मानना है कि यह साझेदारी जारी रखना बुद्धिमानी का फैसला नहीं होगा। 

ये भी पढ़ें - विजय हजारे ट्रॉफी से पहले मुंबई क्रिकेट टीम के कोच बने रमेश पोवार

बोर्ड के एक सूत्र ने बताया,‘‘यह लगभग तय है कि वीवो का आईपीएल टाइटल प्रायोजन करार आपसी सहमति से खत्म होने जा रहा है। इसे 2020 में निलंबित किया गया था। इसके एक प्रावधान है कि वह अपना बकाया दायित्व नये प्रायोजक को दे सकता है। बोर्ड सैद्धांतिक रूप से तैयार हो जाये तो यह संभव है।’’

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : इस सीरीज में विराट कोहली लगाएंगे इतने शतक, वीवीएस लक्ष्मण ने की भविष्यवाणी

आईपीएल 2022 में नौ या दस टीमें होंगी और समझा जाता है कि नये बोली लगाने वाले को कम से कम तीन साल के टाइटल प्रायोजन अधिकार मिलेंगे। 

सूत्र ने कहा,‘‘ड्रीम 11 और अनअकैडमी वीवो के सामने प्रस्ताव रखेंगे। अनअकैडमी सहायक प्रायोजक है और वीवो से अधिकार लेने के लिये बड़ी रकम चुकाने को तैयार है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement