Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय क्रिकेट की बहाली के लिए IPL से बेहतर टूर्नामेंट नहीं हो सकता : भुवनेश्वर

भारतीय क्रिकेट की बहाली के लिए IPL से बेहतर टूर्नामेंट नहीं हो सकता : भुवनेश्वर

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग कोरोनोवायरस महामारी के कारण लंबे समय से ठप्प पड़े भारतीय क्रिकेट को फिर से शुरु करने का सबसे अच्छा टूर्नामेंट है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 01, 2020 10:50 IST
भारतीय क्रिकेट की...- India TV Hindi
Image Source : IPL भारतीय क्रिकेट की बहाली के लिए IPL से बेहतर टूर्नामेंट नहीं हो सकता : भुवनेश्वर

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग कोरोनोवायरस महामारी के कारण लंबे समय से ठप्प पड़े भारतीय क्रिकेट को फिर से शुरु करने का सबसे अच्छा टूर्नामेंट है।

IPL का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में तीन स्थानों - दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेला जाएगा। इस बार सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्वडेविड वार्नर करेंगे। पिछले सीजन में केन विलियमसन और भुवनेश्वर ने टीम की अगुवाई की थी क्योंकि वॉर्नर गेंद से छेड़छाड़ मामलें में 1 साल का बैन झेलने के बाद टीम में लौटे थे।

ENG vs PAK, 2nd T20I : पाक की हार पर भड़के अफरीदी, इस गेंदबाज को ना खिलाने पर उठाया सवाल

भुवनेश्वर कुमार ने IPLT20 से बातचीत में कहा, "क्रिकेट की वापसी होना बहुत अच्छा है, व्यक्तिगत रूप से मैं कुछ समय के लिए इस खेल से दूर रहा, पहले मैं घायल हो गया और फिर इस कोरोनावायरस महामारी ने हर तरह के खेल को रोक दिया।

उन्होंने कहा, "मैं आईपीएल को लेकर बहुत उत्साहित हूं जैसे कि मैंने कहा है कि मैं इस खेल से कुछ समय के लिए दूर था इसलिए मैं वापस एक्शन में आने का इंतजार नहीं कर सकता, मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट की शुरुआत करने के लिए भारत में आईपीएल से बेहतर कोई और टूर्नामेंट हो सकता है। और मुझे यकीन है कि यह भारत के लोगों के लिए खुशी लेकर आएगा।"

जानिए क्यों जवागल श्रीनाथ ने महेंद्र सिंह धोनी को बताया क्रिकेट का 'योगी

भुवनेश्वर ने आगे कहा, "निश्चित रूप से मैं भारत में विशेष रूप से हमारे घरेलू दर्शकों के सामने न खेल पाने को काफी मिस करुंगा। वे कई वर्षों से हमारा समर्थन कर रहे हैं, मुझे लगता है कि वे हमारे लिए प्रमुख प्रेरक कारकों में से एक हैं।" भुवनेश्वर ने अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 86 मैच खेले हैं, जिसमें 109 विकेट लिए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement