Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL स्पॉट फिक्सिंग: आरोपियों के खिलाफ पुलिस हाई कोर्ट में

IPL स्पॉट फिक्सिंग: आरोपियों के खिलाफ पुलिस हाई कोर्ट में

नयी दिल्ली: सुनवाई अदालत में विफल रहने के बाद पुलिस ने 2013 आईपीएल छह स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में भारत के टेस्ट क्रिकेटर रहे एस श्रीसंत और दो अन्य क्रिकेटरों अजित चंदीला और अंकित चव्हाण सहित

India TV News Desk
Updated on: September 04, 2015 10:22 IST
IPL स्पॉट फिक्सिंग:...- India TV Hindi
IPL स्पॉट फिक्सिंग: आरोपियों के खिलाफ पुलिस हाई कोर्ट में

नयी दिल्ली: सुनवाई अदालत में विफल रहने के बाद पुलिस ने 2013 आईपीएल छह स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में भारत के टेस्ट क्रिकेटर रहे एस श्रीसंत और दो अन्य क्रिकेटरों अजित चंदीला और अंकित चव्हाण सहित सभी आरोपियों को क्लीन चिट दिए जाने को बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी।

दिल्ली पुलिस ने सुनवाई अदालत के 25 जुलाई के फैसले के खिलाफ अपील दायर की जिसमें कहा गया था कि जांचकर्ता सभी जरूरी साक्ष्य जुटाने में नाकाम रहे हैं जो प्रथम दृष्टया कड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत मामले को स्थापित करें।

सुनवाई अदालत ने सभी 36 आरोपियों के खिलाफ आरोप खारिज करते हुए कहा था कि दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ किसी तरह के गठजोड़ या आरोपियों और कथित तौर पर अंडरवल्र्ड डान दाउद अब्राहिम और उसके करीबी छोटा शकील द्वारा चलाए जा रहे सिंडिकेट के बीच संबंध स्थापित करने में विफल रहा है। इस मामले में दाउद और शकील के अलावा संदीप नाम के व्यक्ति को भगोड़ा घोषित किया गया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement