Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL फिक्सिंग: धोनी की CSK, कुंद्रा की RR पर 2 साल का बैन

IPL फिक्सिंग: धोनी की CSK, कुंद्रा की RR पर 2 साल का बैन

नई दिल्ली: कई सितारा खिलाडि़यों से सजी धोनी की अगुवाई वाली आईपीएल की सबसे कामयाब टीम चेन्नई सुपरकिंग्स : सीएसके : और पहले सत्र की विजेता राजस्थान रायल्स को अपने प्रमुख अधिकारियों गुरूनाथ मयप्पन और

India TV Sports Desk
Updated on: July 15, 2015 9:06 IST
IPL फिक्सिंग: धोनी की CSK,...- India TV Hindi
IPL फिक्सिंग: धोनी की CSK, कुंद्रा की RR पर 2 साल का बैन

नई दिल्ली: कई सितारा खिलाडि़यों से सजी धोनी की अगुवाई वाली आईपीएल की सबसे कामयाब टीम चेन्नई सुपरकिंग्स : सीएसके : और पहले सत्र की विजेता राजस्थान रायल्स को अपने प्रमुख अधिकारियों गुरूनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के 2013 सत्र के दौरान सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण आज इस धनाढ्य क्रिकेट लीग से दो साल के निलंबित कर दिया गया।

सीएसके के पूर्व टीम प्रिंसिपल और बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन और राजस्थान रायल्स के सह मालिक कुंद्रा को भी सट्टेबाजी में लिप्त रहने तथा आईपीएल और खेल को बदनाम करने के लिये आजीवन निलंबित कर दिया गया।

दो साल पहले क्रिकेट को झकझोर देने वाले आईपीएल स्पाट फिक्सिंग विवाद के बाद खेल को पाक साफ करने की कवायद में यह सजा उच्चतम न्यायालय से नियुक्त तीन सदस्यीय समिति ने सुनाई जिसके प्रमुख पूर्व मुख्य न्यायाधीश आर एम लोढ़ा थेे।

उन्होंने 22 जनवरी के फैसले में उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि सीएसके का चेहरा माने जाने वाले मयप्पन और कंुद्रा ने क्रिकेट , बीसीसीआई और आईपीएल को बदनाम किया है और उन्हें कोई रियायत नहीं दी जानी चाहिये ।

इस फैसले से स्तब्ध चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकों ने अपने वकीलों से बात की और अब वे उच्चतम न्यायालय की शरण लेने की सोच रहे हैं । चेन्नई टीम में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे भारतीय टीम के सदस्य हैं ।

दूसरी ओर राजस्थान के मेंटर राहुल द्रविड़ हैं जबकि इसके लिये भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और स्टुअर्ट बिन्नी खेलते हैं । यह टीम भी न्यायालय के द्वार खटखटाने की सोच रही है लेकिन विशेषग्यों का मानना है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति का फैसला होने से उन्हें राहत मिलने की उम्मीद कम है ।

आईपीएल में अब आठ टीमें हैं और अब यह नये समझौते के तहत दो और टीमों को जोड़ सकता है जिसमें दोनों प्रतिबंधित टीमों के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं ।

आज के फैसले के बाद श्रीनिवासन के आईसीसी अध्यक्ष बने रहने पर भी सवाल उठने लगे हैं । उनके चिर प्रतिद्वंद्वी गैर मान्य क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार के आदित्य वर्मा ने कहा है कि बीसीसीआई को उनका कार्यकाल खत्म कर देना चाहिये ।

बीसीसीआई ने भावी कार्रवाई पर फैसला लेने के लिये कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई है ।

क्रिकेट और क्रिकेटरों के लिये योगदान के लंबे इतिहास का हवाला देने वाले इंडिया सीमेंट्स के तर्क को खारिज करते हुए लोढ़ा समिति ने कहा, इंडिया सीमेंट ने तर्क दिया कि उसने क्रिकेट के खेल के विकास के लिये बहुत कुछ किया है। लेकिन इससे सजा कम नहीं की जा सकती है क्योंकि फ्रेंचाइजी मालिक होने के नाते उन्होंने गुरूनाथ को सट्टेबाजी का दोषी पाये जाने के बाद सजा नहीं दी जिसकी स्पष्ट रूप से टीम अधिकारी के रूप में पहचान थी। वह बीसीसीआई था जिसने गुरूनाथ को क्रिकेट में भागीदारी से निलंबित किया था।

उन्होंने कहा, जयपुर आईपीएल ने दावा किया कि उसकी पहचान खिलाडि़यों की नर्सरी के रूप में है लेकिन उसके तीन खिलाडि़यों पर कथित स्पाट फिक्सिंग का आरोप लगा था। इससे पता चलता है कि उनके कामकाज में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। राजस्थान रायल्स में राज कुंद्रा की स्थिति सह मालिक और टीम अधिकारी के रूप में थी जिसका मतलब है कि उनकी कारगुजारियों से खेल, बीसीसीआई और आईपीएल बदनाम हुए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement