Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स Highlights: सैम करन की हैट्रिक (11/4) की बदौलत पंजाब ने दिल्ली को 14 रनों से हराकर जीता घरेलू मुकाबला

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स Highlights: सैम करन की हैट्रिक (11/4) की बदौलत पंजाब ने दिल्ली को 14 रनों से हराकर जीता घरेलू मुकाबला

लाइव क्रिकेट स्कोर, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2019 KXIP v DC Live Cricket Score

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 01, 2019 23:55 IST
KXIP vs DC Highlights: सैम करन की हैट्रिक (11/4) की बदौलत पंजाब ने दिल्ली को 14 रनों से हराकर जीता घ
Image Source : IPL.COM KXIP vs DC Highlights: सैम करन की हैट्रिक (11/4) की बदौलत पंजाब ने दिल्ली को 14 रनों से हराकर जीता घरेलू मुकाबला

 

किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को पंजाब क्रिकेट संघ आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे। दिल्ली की टीम 19.2 ओवरों में 152 रनों पर ही ढेर हो गई। दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 39 और कॉलिन इनग्राम ने 38 रनों की पारियां खेलीं। पंजाब के लिए सैम कुरैन ने कुल चार विकेट लिए जिसमें हैट्रिक शामिल है। मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। पंजाब के लिए डेविड मिलर सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 30 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली। मनदीप सिंह 29 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिल्ली के लिए क्रिस मोरिस ने तीन सफलताएं अर्जित कीं। कागिसो रबाडा और संदीप लमिछाने ने दो-दो विकेट लिए। ​

आईपीएल लाइव क्रिकेट स्कोर, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स​

11:48 PM दिल्ली का 9वां विकेट गिरा, कगीसो रबाडा 0 पर बोल्ड, दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 5 गेंदों में 15 रन

11:46 PM चौका! आवेश खान ने चार रन बटोरे। दिल्ली को 6 गेंदों में 15 रन चाहिए। 

11:43 PM दिल्ली का 8वां विकेट गिरा, हनुमा विहारी 2 रन बनाकर बोल्ड, दिल्ली को 9 गेंदों में 19 रन चाहिए। मोहम्मद शमी ने किया बोल्ड। 

11:39 PM 148 के स्कोर पर दिल्ली का सातवां विकेट गिरा, हर्षल पटेल 0 पर आउट। दिल्ली को 12 गेंदों में 19 रन चाहिए।  

11:36 PM रोमांचक मोड़ में पहुंचा मैच, कॉलिन इंग्राम 38 रन बनाकर आउट, दिल्ली को 14 गेंदों में 20 रन चाहिए। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे इनग्राम लेकिन करुण नायर ने एक अच्छा कैच लपका। 147 के स्कोर पर दिल्ली को छठा झटका लग गया है। 

 

11:31 PM दिल्ली को 18 गेंदों में 23 रन चाहिए। 

11:30 PM 144 के स्कोर पर आधी दिल्ली कैपिटल्स की टीम पवेलियन लौटी, क्रिस मोरिस 0 पर रन आउट

11:28 PM  144 के स्कोर पर दिल्ली का चौथा विकेट गिरा, ऋषभ पंत 26 गेंदों में 39 रन बनाकर बोल्ड। बड़ा हिट मारना चाहते थे लेकिन मिस कर गए। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं क्रिस मोरिस।

11:27 PM  छक्का! ऋषभ पंत का धमाकेदार छक्का। डीप मिड विकेट पर शमी को शानदार छक्का जड़ा।

11:19 PM  छक्का! ऋषभ पंत ने अश्विन को एक बड़ा छक्का जड़ा। ट्रेडमार्क ऋषभ पंत शॉट।

11:19 PM मुजीब का स्पैल खत्म। 4 ओवरों में 36 रन दिए और कोई सफलता नहीं मिली। दिल्ली को 30 गेंदों में 39 रन चाहिए। 

11:16 PM छक्का! कॉलिन इनग्राम ने स्टेप आउट करके सामने मुजीब को एक धमाकेदार छक्का जड़ा। 

11:14 PM चौका! इनग्राम का करारा शॉट। फील्डर्स के बीच से ताकत का इस्तेमाल करते हुए चार रन बटोरे। 

11:09 PM चौका! पंत का जोरदार शॉट। छोटी गेंद थी और पंत ने कवर्स के ऊपर से चौका बटोरा।

11:05 PM चौका! इनग्राम के बल्ले से निकला एक शानदार चौका। थर्डमैन पर चौका बटोरा।

11:02 PM पंत-इनग्राम ने संभाली दिल्ली की पारी, स्कोर 100 के पार

10:56 PM चौका! काफी देर बाद दिल्ली के लिए बाउंड्री आई। कॉलिन इनग्राम ने मुजीब को चौका जड़ा।

10:52 PM 82 के स्कोर पर दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा, शिखर धवन 30 रन बनाकर आउट। आर अश्विन ने किया LBW बोल्ड

10:46 PM पंत और धवन के बीच एक अच्छी साझेदारी पनपती हुई। दिल्ली को इसी तरह धीरे-धीरे आगे पारी बढ़ाना अच्छा रहेगा क्योंकि ज्यादा रनों की जरूरत नहीं है। 66 गेंदों में 90 रन चाहिए। जरूरी रन रेट से ज्यादा है दिल्ली का करंट रन रेट।

10:43 PM चौका! ऋषभ पंत के बल्ले से पहला चौका। मुजीब को जड़ा चौका।

10:40 PM अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं ऋषभ पंत।

10:37 PM 61 के स्कोर पर दिल्ली को लगा बड़ा झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर बोल्ड। हार्डस ने लिया विकेट। 

10:35 PM चौका! शिखर धवन ने मुजीब को एक शानदार चौका जड़ा। सातवें ओवर से 8 रन आए। 

10:29 PM चौका! इस बार श्रेयस अय्यर ने प्वाइंट के ऊपर से एक बेहतरीन चौका बटोरा।

10:27 PM चौका! शिखर धवन के बल्ले से मिड ऑफ की तरफ शमी को एक शानदार चौका जड़ा।

10:23 PM विल्जोएन आए हैं गेंदबाजी के लिए लेकिन श्रेयस अय्यर ने दो चौके जड़े।

10:16 PM चौका! शिखर धवन की बेहतरीन टाइमिंग और अश्विन की गेंद पर चौका बटोरा।

10:13 PM अश्विन ने कराया पहला ओवर और पहली ही गेंद पर पृथ्वी शॉ कीपर केएल राहुल को कैच दे बैठे। क्रीज पर शिखर धवन और श्रेयस अय्यर हैं। 

10:10 PM लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की खराब शुरुआत, पृथ्वी शॉ पहली ही गेंद पर आउट

09:50 PM चौका और छक्का! मंदीप सिंह ने रबाडा की आखिरी दो गेंदों पर पहले चौका और फिर छक्का बटोरा जिसकी बदौल पंजाब ने 166/9 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से रबाडा ने 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा क्रिस मोरिस ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके।

09:47 PM पंजाब का 9वां विकेट गिरा, मोहम्मद शमी 0 पर रन आउट। रबाडा का बाउंसर शमी के हेलमेट से लगकर गई और मंदीप रन के लिए भाग गए। 

09:44 PM पंजाब का आठवां विकेट गिरा, मुरगन अश्विन 1 रन बनाकर आउट। रबाडा ने लिया विकेट। 

09:41 PM 152 के स्कोर पर पंजाब का सातवां विकेट गिरा, कप्तान अश्विन 3 रन बनाकर क्रिस मोरिस का तीसरा शिकार बने

09:35 PM किंग्स इलेवन पंजाब का छठा विकेट गिरा, हार्डस विल्जोएन एक रन बनाकर आउट। रबाडा ने लिया विकेट। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं कप्तान आर अश्विन

09:33 PM चौका! खराब फील्डिंग और मंदीप को चार रन मिलेंगे। 

09:29 PM 137 के स्कोर पर आधी पंजाब की टीम पवेलियन लौटी, डेविड मिलर 43 रन बनाकर क्रिस मोरिस का शिकार बने। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे मिलर लेकिन गेंद अच्छी थी और काफी हाई चली गई बाकी का काम ऋषभ पंत ने पूरा कर दिया।

09:24 PM चौका! डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑफ की तरफ एक शानदार चौका जड़ा। 

09:20 PM चौका! 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड मिलर ने चौका बटोरा। 

09:13 PM संदीप लामिछाने ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 27 रन देकर दो विकेट झटके। 

09:12 PM पंजाब को लगा बड़ा झटका, सरफराज खान 29 गेंदों में 39 रन बनाकर लौटे पवेलियन। 120 के स्कोर पर पंजाब का चौथा विकेट गिरा। संदीप लामिछाने ने अपने स्पैल के आखिरी ओवर में लिया दूसरा विकेट। 

09:05 PM चौका! बैक टू बैच चौके। डेविड मिलर ने फाइन लेग पर एक शानदार चौका बटोरा। 

09:05 PM चौका! डेविड मिलर के बल्ले से निकला पहला चौका। इससे पहले केवल दो छक्के ही लगाए हैं। मिलर सरफराज के साथ मिलकर अच्छी पारी खेल रहे हैं। 

09:02 PM चौका! डेविड मिलर ने लामिछाने की गेंद पर एक लंबा छक्का जड़ा। इसी के साथ पंजाब का स्कोर 100 के पार।

08:58 PM चौका! सरफराज ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर हनुमा विहारी को चौका जड़ा।

08:53 PM छक्का! डेविड मिलर के बल्ले से निकला एक शानदार छक्का। 

08:49 PM चौका! टिपिकल सरफराज खान क्रिकेट आवेश खान के 9वें ओवर में दो बेहतरीन चौके जड़े। 

08:40 PM खराब गेंदबाजी, ओवर की चौथी गेंद हर्षल ने वाइड डाली और दे दिए 5 रन।

08:38 PM ओवर की पहली ही गेंद पर रन आउट हुए मयंक अग्रवाल, शिखर धवन ने मारा बेहतरीन थ्रो। आउट होने से पहले मयंक अग्रवाल ने बनाए 6 रन। बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए डेविड मिलर।

08:36 PM गेंदबाजी में बदलाव, आठवां ओवर लेकर आए हर्षल पटेल।

08:35 PM लामिछाने का किफायती ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र 4 सिंगल।

08:31 PM पारी का सात्वा ओवर लेकर आए संदीप लामिछाने।

08:29 PM चौका! ओवर की तीसरी फुलटॉस गेंद पर सरफराज ने डीप मिडविकेट की दिशा में जड़ दिया एक और शानदार चौका। मॉरिस ने गेंद यॉर्कर डालना चाही, लेकिन गेंद सही ठिकाने पर नहीं पड़ी।

08:28 PM क्रिस मॉरिस लेकर आए पावरप्ले का आखिरी ओवर और दूसरी गेंद पर ड्राइव कर सरफराज ने बटौरे चार रन। सरफराज का यह दूसरा चौका है और वो आब 10 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

08:27 PM ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेने के प्रयास में रन आउट होते होते बचे मयंक अग्रवाल, पांचवे ओवर से आए 7 रन।

08:23 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर वापस आए रबाडा और पहली ही गेंद पर सरफराज खान ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका। कुर्रन और राहुल के बाद सरफराज खान ने भी चौके से खोला अपना खाता।

08:20 PM आउट! लामिछाने ने कुर्रन को किया एलबीडब्लू आउट, पवेलियन लौटे पंजाब के दोनों ही सलामी बल्लेबाज। कुर्रन ने बनाए 20 रन।

08:19 PM छक्का! ओवर की तीसरी गेंद पर कुर्रन ने डाउन द ग्राउंड लगाया शानदार छक्का। क्या लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे हैं कुर्रन।

08:17 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, पारी का चौथा ओवर लेकर आए संदीप लामिछाने।

08:13 PM चौका! सैम कुर्रन ने की चौकों की बरसात ओवर की तीसरी और पांचवी गेंद पर भी जड़ दिए दो शानदार चौके। तीसरे ओवर से आए 12 रन। 

08:13 PM ओवर की दूसरी गेंद पर ड्राइव कर कुर्रन ने अपनी पहली ही गेंद पर खोला खाता। शायद इसी काम के लिए ही उन्हें ऊपर भेजा गया है।

08:012 PM आवेश खान लेकर आए पारी का तीसरा ओवर, सैम कुर्रन करेंगे पहली गेंद का सामना।

08:09 PM आउट! ओवर की पांचवी गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए केएल राहुल, मॉरिस को मिली पहली सफलता। राहुल ने बनाए 15 रन।

08:07 PM छक्का! ओवर की चौथी गेंद पर हुक शॉट लगाकर बटौरे 6 रन बटौरे, लगाया पारी का पहला छक्का।

08:05 PM चौका! ओवर की दूसरी ही गेंद पर राहुल ने मिड विकेट की दिशा में लगाया चौका। राहुल अब तक 8 गेंदों का सामना कर चुके हैं जिसमें उन्होंने 2 चौके जड़ दिए हैं। गेल की गैर मौजूदगी में राहुल को तेज तर्रार शुरुआत देनी होगी।

08:04 PM रबाडा की अच्छी वापसी, पहले ओवर से आए 5 रन। पारी का दूसरा ओवर लेकर आए क्रिस मॉरिस।

08:02 PM चौका! ओवर की तीसरी ही गेंद पर बेहतरीन टाइमिंग के साथ लेग साइड में केएल राहुल ने बटौरे चार रन। पारी की शुरुआत करने का बेतरीन अंदाज।

08:00 PM दिल्ली की टीम के साथ मैदान पर उतरें पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और सैम कुर्रन। रबाडा करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत

07:50 PM पंजाब की टीम

07:33 PM दिल्ली कैपिटल (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (कीपर), कॉलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, हर्षल पटेल, क्रिस मॉरिस, संदीप लामिछाने, कगीसो रबाडा, अवेश खान।

07:32 PM दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, अमित मिश्रा की जगह दिल्ली में आवेश खान

07:21 PM इस बार दिल्ली 'पुरानी दिल्ली' नहीं है। ऐसा लग रहा है जैसे नाम और जर्सी बदलने के बाद दिल्ली की किस्मत भी बदली है। हालांकि अभी उसकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। आने वाले मुकाबले काफी कड़े होने वाले हैं। वैसे आज के मैच की बात करें तो आपको याद होगा कि इसी मैदान पर पिछली बार पंजाब के ओपनर केएल राहुल ने आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी बनाई थी। 

07:18 PM नमस्कार! स्वागत है आपका लाइव क्रिकेट स्कोर में। अब से थोड़ी ही देर में टॉस होने वाला है। आप बने रहें हमारे साथ।

दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ (55 गेंद 99) ने कोलकाता के खिलाफ टीम को लक्ष्य के काफी करीब पहुंचा दिया था। टीम को एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दिल्ली को पृथ्वी के अलावा शानदार लय में चल रहे रिषभ पंत से भी उम्मीदें होगी जिन्होंने टीम के पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 78 रन की धुआंधार पारी खेली थी। शिखर धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर और कॉलिन इंग्राम भी खुद को साबित करना चाहेंगे।

देखें लाइव क्रिकेट स्कोर

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement