इंडियन प्रीमियर लीग के गवर्निंग काउंसिल ने 14वें सीजन के शेड्यूल को जारी कर दिया है। आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रहा है जबकि फाइनल मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा। आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में 6 वेन्यू पर किया जाएगा जिसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता शामिल है।
सीजन का पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा। पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एक दूसरे से भिड़ेगी।
दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके साथ ही टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में सभी टीमें लीग स्टेज के लिए चार-चार वेन्यू पर खेलेगी। कुल मिलाकर 56 लीग मैच खेले जाएंगे। चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 लीग मैच खेले जाएंगे। वहीं अहमदाबाद और दिल्ली में 8-8 लीग मैचों का आयोजन किया जाएगा।
आईपीएल 2021 की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि सभी मैच तटस्थ वेन्यू पर खेला जाएगा। इस सीजन में किसी भी टीम का मैच उसके होम ग्राउंड पर नहीं होगा। लीग स्टेज में सभी टीमें 6 में से कम से कम चार वेन्यू पर खेलेंगी।
इस सीजन में कुल मिलाकर 11 डबल हेडर मुकाबले होंगे। डबल हेडर का पहला मैच दोपहर के 3 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा जबकि दूसरा मुकाबला 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाना है।