इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंब इंडियंस ने 11वें सीज़न के लिए कप्तान रोहित शर्मा को रिटेन किया है यानी वह एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. लेकिन अपनी दरियादिली के चलते रोहित ने अपनी टीम के दो करौड़ रुपये बचा लिए. दरअसल रोहित को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपए में ही रिटेन किया है. पहले भी रोहित को 15 करोड़ ही मिल रहे थे और मुंबई इंडियंस ने उन्हें इसी सैलरी पर खेलने को कहा था नहीं तो रिटेन होने के बाद उन्हें भी विराट कोहली के बराबर 17 करोड़ रुपए मिल सकते थे.
मुंबई इंडियंस के अधिकारियों के अनुसार रोहित ने ख़ुद के फ़ायदे के बजाय टीम के फ़ायदे के बारे में ज़्यादा सोचा है, उनका यह फैसला यह बात साबित करता है. मुंबई इंडियंस ने रोहित के अलावा हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को भी रिटेन किया है. इन तीनों को रिटेन करने के बाद अब मुंबई इंडियंस के पास नीलामी में और प्लेयर्स खरीदने के लिए 47 करोड़ रुपए बचे हैं. मुंबई इंडियंस की फाइनल टीम का पूरा चेहरा 27 और 28 जनवरी को होने वाली नीलामी के बाद दिखेगा.
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. रोहित के नाम 159 मैचों में करीब 131 की स्ट्राइक रेट से 4207 रन हैं। रोहित के कम फिस लेने के इस फैसले को काफी लोगों ने सराहा है.