कई सितारा खिलाडि़यों से सजी धोनी की अगुवाई वाली आईपीएल की सबसे कामयाब टीम चेन्नई सुपरकिंग्सऔर पहले सत्र की विजेता राजस्थान रायल्स को अपने प्रमुख अधिकारियों गुरूनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के 2013 सत्र के दौरान सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय समिति ने सुनाई जिसके प्रमुख पूर्व मुख्य न्यायाधीश आर एम लोढ़ा थे, इस धनाढ्य क्रिकेट लीग से दो साल के निलंबित कर दिया गया।
सीएसके के पूर्व टीम प्रिंसिपल और बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन और राजस्थान रायल्स के सह मालिक कुंद्रा को भी सट्टेबाजी में लिप्त रहने तथा आईपीएल और खेल को बदनाम करने के लिये आजीवन निलंबित कर दिया गया।
क्रिकेट को झकझोर देने वाले आईपीएल स्पाट फिक्सिंग विवाद के फैसले के बाद सोशल मीडिया में दोषियों का ख़ूब मज़ाक उड़ा।
देखें कैसे ली गईं चुटकियां।