Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग, KXIP vs SRH, Kings XI Punjab vs Sunrisers Hyderabad Online streaming on Hotstar

आईपीएल लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग, KXIP vs SRH, Kings XI Punjab vs Sunrisers Hyderabad Online streaming on Hotstar

लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग, KXIP vs SRH, Kings XI Punjab vs Sunrisers Hyderabad: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 08, 2019 23:39 IST
लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग IPL 2019, KXIP vs SRH, Kings XI Punjab vs Sunrisers Hyderabad Match 22:
लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग IPL 2019, KXIP vs SRH, Kings XI Punjab vs Sunrisers Hyderabad Match 22: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर - India TV Hindi

आईपीएल लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग, KXIP vs SRH, Kings XI Punjab vs Sunrisers Hyderabad Online streaming on Hotstar

किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में सोमवार को डेविड वार्नर (नाबाद 72) की जुझारू पारी के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 150 रनों तक ही सीमित कर दिया। वॉर्नर अंत तक एक छोर संभाले रहे, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। इस मैच में एक बार फिर हैदराबाद के मध्यक्रम की तेजी से रन बनाने की कमी देखने को मिली। वार्नर और बेयरस्टो की उसकी तूफानी जोड़ी आज टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाई। बेयरस्टो (1) दूसरे ओवर में ही मुजीब उर रहमान की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद वार्नर भी तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। दूसरे छोर से उन्हें ऐसा कोई विश्वसनीय बल्लेबाज नहीं मिला जो उनका साथ दे सके। नंबर-3 पर आए विजय शंकर (26) ने वार्नर के साथ हैदराबाद का स्कोरबोर्ड जारी रखा, लेकिन तेजी से रन वह भी नहीं बना पा रहे थे। अंतत: अश्विन की दूसरा पर वह 56 के कुल स्कोर पर विकेट के पीछे लोकेश राहुल के हाथों लपके गए। मोहम्मद नबी ने सात गेंदों पर 12 रन बनाए लेकिन इससे आगे नहीं जा पाए। वह 80 के कुल स्कोर पर रन आउट हुए। मनीष पांडे (19) ने चौथे विकेट के लिए वार्नर के साथ जरूर 34 गेंदों पर 55 रनों की साझेदारी की, लेकिन यह साझेदारी बड़े स्कोर के लिए काफी नहीं रही। पांडे आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए। पांडे जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 135 रन था। पांच गेंद शेष रहते हैदराबाद का सम्मानजनक स्कोर तक भी जाना मुश्किल लग रहा था लेकिन दीपक हुड्डा ने तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 14 रनों की पारी खेल टीम को अपेक्षाकृत सम्मानजनक स्कोर दिया। पंजाब के लिए अश्विन, मुजीब और शमी ने एक-एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

HYDERABAD 151/4 (20.0)

PUNJAB 149/4 (19.4)*

मैच से जुड़ी अहम जानकारियां

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का 22वां मैच कब खेला जाएगा?

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का 22वां मैच  08 अप्रैल (सोमवाबर) को खेला जाएगा।

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का 22वां मैच  कहां खेला जाएगा?

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का 22वां मैच मोहाली के आई एस बिंद्र स्टेडियम में खेला जाएगा।

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का 22वें मैच  का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का 22वां मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से लाइव देख सकेंगे। 

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का 22वां मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का 22वां मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का 22वें मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का 22वें मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

देखें किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) मैच Airtel TV app और जियो टीवी (Jio TV) पर 

हॉटस्टार के अलावा आप किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मैच Airtel TV app पर भी देख सकते हैं। 

इसके अलावा अगर आप जियो कस्टमर हैं तो भी आप इस मैच का लुफ्ट उठा सकते हैं। हालांकि उसके लिए आपको हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना ही होगा। जियो ऐप में आप स्टारस्पोर्ट्स पर क्लिक करेंगे तो यह आपको सीधे हॉटस्टार पर ले जाएगा जहां आप ये मैच देख सकेंगे। 

2019 में आईपीएल की कितनी टीमें हिस्सा ले रही हैं? (How many IPL teams will be there in 2019?)

आईपीएल 2019 में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में हर टीम एक दूसरे से दो-दो मुकाबले खेलेगी। एक मुकाबला घर पर और दूसरी बाहर। 

क्या हम हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट देख सकते हैं? (Can we watch live cricket on Hotstar?)

यदि आप किसी कारण स्टेडियम में मैच का आनंद नहीं ले सकते हैं, तो आप इस हॉटस्टार का इस्तेमाल करके कभी भी, कहीं से भी इसका आनंद ले सकते हैं। अब हॉटस्टार एकमात्र विश्वसनीय स्रोत है जहाँ आप लाइव क्रिकेट देख सकते हैं। कोई भी हॉटस्टार वेबसाइट और ऐप का उपयोग करके पहले के 10 मिनट मुफ्त में लाइव मैच देख सकता है। हालांकि पूरा मैच देखने के लिए आपको हॉटस्टार का प्रीमियम पैक लेना पड़ेगा। 

क्या भारत में हॉटस्टार फ्री है? (Is Hotstar free in India?)

टेलीकॉम कंपनी ने अपने वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप के एक नए संस्करण (version ) की घोषणा की है, जो एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए भी उपलब्ध है। एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स को सभी LIVE मैचों की स्ट्रीमिंग और हाईलाइट्स अनलिमिटेड मुफ्त एक्सेस मिलेगी।

IPL 2019 में सभी टीमों के कप्तान कौन हैं? (Who is the captain of all teams in IPL 2019?)

एमएस धोनी- चेन्नई सुपरकिंग्स

रोहित शर्मा- मुंबई इंडियंस 
विराट कोहली- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 
अजिंक्य रहाणे- राजस्थान रॉयल्स
दिनेश कार्तिक- कोलकाता नाइट राइडर्स
आर अश्विन- किंग्स इलेवन पंजाब
केन विलियमसन- सनाराइजर्स हैदराबाद 
श्रेयस अय्यर- दिल्ली कैपिटल्स

मैं हॉटस्टार पर मुफ्त आईपीएल कैसे देख सकता हूं? (How can I watch free IPL on Hotstar?)

10 मिनट के लिए मैच स्ट्रीमिंग मुफ्त देख सकते हैं।
-देखने के बाद, उस टैब को बंद करें।
-हिस्ट्री खोलें, इसके बाद हिस्ट्री और कैशे दोनों क्लियर दें 
-हॉटस्टार साइट खोलें ... मुफ्त में फ्री में 10 मिनट फिर से देख सकते हैं।
(आपको बता दें कि यह केवल तभी करें जब आप हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पैक खरीदने की सिचुएशन में न हों।)

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement