कोरोना वायरस महामारी के बीच एक तरफ जहां इंग्लैंड में अगले महीने से क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस साल आईपीएल के आयोजन की संभावना जताई है। सुनील गावस्कर का मानना है कि इस साल सितंबर में श्रीलंका में एक छोटा इंडियन प्रीमियर लीग आयोजित होने संभावना है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया अक्टूबर में वर्ल्ड T20 की मेजबानी कर सकता है।
पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया सरकार ने जब से इस बात का औपचारिक ऐलान किया है कि 25 प्रतिशत दर्शक मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रह सकते हैं, तो इससे आईपीएल की तुलना में अक्टूबर में T20 वर्ल्ड कप के आयोजन की ज्यादा संभावना नजर आती है।
गावस्कर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, "ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा घोषणा के बाद अक्टूबर में T20 वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावना है। टीमों को तीन सप्ताह पहले पहुंचना होगा, सात दिन का अभ्यास मैच और 14 दिन का क्वारंटाइन होगा।"
उन्होंने कहा, '' अगर आईसीसी का मानना है कि वर्ल्ड टी 20 हो सकता है, तो आईपीएल का आयोजन मुश्किल होगा क्योंकि यह तभी हो सकता है जब वर्ल्ड T20 को टाल दिया जाए लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया पीएम स्कॉट मॉरिसन द्वारा घोषणा के बाद अक्टूबर में आईपीएल मुश्किल लग रहा है।''
हालांकि गावस्कर को लगता है कि सितंबर में आईपीएल का आयोजन श्रीलंका या यूएई में कराया जा सकता है जोकि इस मौजूदा हालात को देखते हए ज्यादा व्यावहारिक है। गावस्कर ने कहा, "सितंबर में आप मानसून के कारण भारत में आईपीएल नहीं खेल सकते हैं। लेकिन श्रीलंका में सितंबर की शुरुआत में ये संभव हो सकता है।
गावस्कर ने आगे कहा कि अगले महीने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बायो-सिक्योर वातावरण में होने वाली टेस्ट सीरीज अच्छा उदाहरण होगी लेकिन कोरोनावायरस जिस गति से बढ़ रहा है उसे देखते हुए क्रिकेट मुश्किल लग रही है।
उन्होंने कहा, "अगले महीने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जो बायो-सिक्योर वातावरण में सीरीज होनी है वह अच्छा परीक्षण साबित होगी। यह हमें समझने में मदद करेगी कि हम क्रिकेट खेल सकते हैं या नहीं।" वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 8 जुलाई से होना है।