2018 में होने वाले आईपीएल के ग्यारहवें संस्करण में एक बार फिर चैन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स खेलती नज़र आएंगी। मैच फिक्सिंग के चलते इन दोनों टीमों पर लगा दो साल का प्रतिबंध लगा था जो समाप्त हो गया है। राजस्थान रॉयल्स ने IPL का पहला स्स्करण जीता था जबकि चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो बार ख़िताब जीता है। इसके साथ ही धोनी की वापसी की भी ख़बर है।
चेन्नई सुपरकिंग्स क्रिकेट लिमिटेड के निदेशकों में से एक के जॉर्ज जॉन ने कहा कि बैन के बावजूद सीएसके के ब्रांड पर कोई असर नहीं हुआ है और वे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वापस लेकर आएंगे।
जॉन ने एक अंग्रेज़ी दैनिक के साथ बातचीत में कहा कि हमें अगर किसी खिलाड़ी को रोकने का मौका मिलता है, तो हम महेंद्र सिंह धोनी को रोक लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनका पुणे के साथ इस वर्ष अंत में उनका अनुबंध समाप्त होने के बारे में हमने फिलहाल धोनी से कोई बातचीत नहीं की है। हम अपनी आगे की रणनीति बनाएंगे तब धोनी से बात करेंगे।
गौरतलब है कि 2013 आईपीएल फिक्सिंग में लिप्त पाए जाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर 2015 में 2 वर्षों के लिए बैन लगा दिया था। इसके बाद इन दोनों टीमों की जगह गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को शामिल किया गया था। 2016 और 2017 के संस्करण में इन दोनों नई फ्रेंचाइजियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।
आईपीएल में दो पुरानी टीमों के वापस आने से दर्शकों में भी उत्साह और जोश अधिक देखने को मिलेगा और इसके अलावा कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे। सीएसके और रॉयल्स के आने से लायंस और पुणे सुपरजायंट के आगे के सफर पर विराम लग जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी वापस पुरानी या अन्य टीमों में लौटेंगे।