2 साल के बाद आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी हो रही है। टीम ने वापसी करते ही अपने पुराने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को फिर से कप्तानी सौंप दी। आईपीएल में शुरुआती आठ सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले धोनी ने कहा, ‘मैंने सीएसके के अलावा दूसरी किसी टीम या फ्रेंचाइची की तरफ से खेलने के बार में कभी सोचा भी नहीं था। चेन्नई मेरा दूसरा घर है। यहां के प्रशंसकों ने मुझे किसी अपने की तरह गोद लिया है।’
स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में शामिल होने के आरोप में 2013 में सीएसके पर दो साल का प्रतिबंध लगा था जिसके बाद टीम इस सीजन में फिर से वापसी कर रही है। धोनी ने कहा, ‘आईपीएल की कई टीमों ने मुझसे संपर्क किया लेकिन मैं सीएसके के अलावा किसी और टीम के बारे में सोच भी नहीं सकता। प्रशंसकों ने हर हालत में हमारा साथ दिया। इसलिए किसी दूसरी फ्रेंचाइजी के बारे में सोचने का सवाल ही नहीं था।’
आपको बता दें कि सीएसके ने धोनी के अलावा सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रीटेन किया है। 27 और 28 तारीख को खिलाड़ियों की नीलामी होनी है और माना जा रहा है धोनी ने मैनेजमेंट के साथ मिलकर खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है जिन्हें वो टीम में शामिल करना चाहते हैं। वहीं धोनी ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि वो अश्विन को अपने साथ जोड़ने की हर कोशिश करेंगे।