Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL Auction: 7 करोड़ 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स के हुए वेस्टइंडीज के युवा क्रिकेटर शिमरॉन हेटमायर

IPL Auction: 7 करोड़ 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स के हुए वेस्टइंडीज के युवा क्रिकेटर शिमरॉन हेटमायर

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल नीलामी में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर को 7 करोड़ 75 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : December 19, 2019 18:54 IST
ipl auction, ipl auction 2020, Rajasthan Royals, Delhi capitals, Hetmyer IPL, IPL 2020, IPL Auction,
Image Source : AP IMAGE Shimron Hetmyer

वेस्टइंडीज के युवा क्रिकेट शिमरॉन हेटमायर को आईपीएल 2020 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा। दिल्ली ने हेटमायर के लिए 7 करोड़ 75 लाख की बड़ी बोली लगाई। नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम इस खिलाड़ी पर लगातार बोली लगा रही थी लेकिन अंत में इस खिलाड़ी को दिल्ली ने अपने टीम का हिस्सा बना लिया। 

हेटमायर सीजन-13 के नीलामी में 50 लाख के बेस प्राइज में अपना नाम दिया है। जिसके कारण आईपीएल की नीलामी में उनका बिकना लगभग पक्का लग रहा है. इस खिलाड़ी ने अपना पिछला आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए खेला था। 

दिल्ली कैपिटल्स अपनी टीम में एक आक्रामक मध्यक्रम बल्लेबाज को शामिल करना चाहती थी, जो उसने हेटमायर को खरीद करके पूरा कर लिया। अब हेटमायर के टीम में आने से उनकी बल्लेबाजी बहुत ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। शिमरॉन हेटमायर भी चाहेंगे की वो इस सीजन में अपनी टीम को खिताब जीता सके।

पिछले आईपीएल में हेटमायर को आरसीबी के लिए सिर्फ 5 मैचों में खेलने का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने 18 की औसत से 90 रन बनाये. जिसमें उन्होंने एक अर्द्धशतक भी लगाया है. मौजूदा समय में हेटमायर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हेटमायर भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में एक शानदार शतक भी लगा चुके हैं।

 

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement