Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL Auction: सीएसके ने पीयूष चावला को 6 करोड़ 75 लाख में खरीदा

IPL Auction: सीएसके ने पीयूष चावला को 6 करोड़ 75 लाख में खरीदा

चेन्नई सुपरकिंग्स ने लेग स्पिनर पीयूष चावला पर 6 करोड़ 75 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : December 19, 2019 17:36 IST
Piyush chawala, ipl auction, ipl auction 2020, chennai superkings, CSK ipl auction latest updates, C
Image Source : AP Piyush chawala 

आईपीएल 2020 की नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने लेग स्पिनर पीयूष चावला पर बड़ी बोली लगाकर उन्हें खरीदा। चावला का इस नीलामी पूल में 1 करोड़ का बेस प्राइज था। इस बेस प्राइज की बोली में सीएसके और पंजाब के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन आखिर में सीएसके ने 6 करोड़ 75 करोड़ की बोली लगाकार उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।

आईपीएल के इतिहास में यह उनकी तीसरी टीम है। पीयूष के आने से टीम की स्पिन गेंदबाजी को और मजबूती मिलेगी। टीम के पास पहले से हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रविन्द्र जडेजा जैसे स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं।

आईपीएल 2018 में भी सीएसके ने पीयूष को अपनी टीम में खरीदा था लेकिन केकेआर ने राईट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर अपनी टीम में शामिल कर लिया था। हालांकि पिछला सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं था और 13 मैचों में 8.96 की इकॉनमी से रन देकर उन्होंने 10 बल्लेबाजों को आउट किया था।

पीयूष चावला आईपीएल के इतिहास में तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनके नाम 157 मैचों में उनके नाम 150 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल 2008 से 2013 तक वह किंग इलेवन पंजाब वहीं 2014 से 2018 तक कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। 

चावला का आईपीएल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट है। उन्होंने पंजाब के लिए खेलते हुए आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ यह कारनामा किया था।

पीयूष को इस साल की नीलामी से पहले केकेआर की टीम ने रिलीज करने का फैसला किया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement