आईपीएल-11 के लिए जारी नीलामी में हर किसी को तब हैरानी हुई जब आईपीएल के पिछले सीजन में 2 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हाशिम आमला को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। आमला पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा थे। लेकिन इस बार जब नीलामी के लिए उनका नाम आया तो किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। आमला ने पिछले सीजन में 2 शतक ठोके थे और ऐसे में उनका ना बिकना हैरान कर देने वाला था।
आमला ने आईपीएल में अब तक 16 मैचों में 44.38 के औसत और 141.76 के स्ट्राइकरेट के साथ 577 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक, 3 अर्धशतक निकले हैं।
आमला के लिए साल 2017 बेहद शानदार रहा था। पिछले साल आमला ने 10 मैचों में 60 के औसत और 145.83 के स्ट्राइकरेट के साथ 420 रन बनाए थे। आमला ने पिछले साल 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। आमला के ये बेहतरीन आंकड़े किसी भी टीम को अपना दीवाना बना सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद आमला को किसी भी टीम ने अपने साथ जोड़ने की कोशिश नहीं की।