जयदेव उनाकट इस साल की नीलामी में ज्यादा रकम नहीं कमा सके, उन्हें इस साल भी राजस्थान ने 3 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। ये लगातार तीसरी बार है जब राजस्थान की टीम ने उनादकट को खरीदा है। साल 2018 की नीलामी में राजस्थान ने उनादकट को 11.50 करोड़ रुपए में सबसे पहले अपनी टीम में शामिल किया था। उसके बाद 2019 में उन्होंने 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा था।
इस नीलामी में बिक कर जयदेव उनादकट ने आईपीएल में एक रिकॉर्ड बना दिया है और ये रिकॉर्ड है आईपीएल में सबसे ज्यादा नीलामी में बिकने का। 2011 से उनादकट आईपीएल नीलामी में बिकते आ रहे हैं। सबसे पहले साल 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनादकट को 1.15 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। उसके बाद 2012 में भी कोलकाता ने इतने ही रुपए में उन्हें खरीदा था।
2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने उन्हें 2.41 करोड़ रुपए में अपनी टीम में जगह दी थी। एक साल आरसीबी से खेलने के बाद उनादकट 2.80 करोड़ रुपए में 2014 में दिल्ली चले गए थे। दिल्ली ने 2015 में एक बार फिर उनादकट को 1.10 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
2016 में कोलकाता ने एक बार फिर उनादकट में अपनी रूचि दिखाई और 1.60 करोड़ रुपए में उन्हें खरीदा। 2017 में उनादकट मात्र 30 लाख रुपए में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम में गए। 2018 से वह राजस्थान के साथ जुड़े हैं और राजस्थान उन्हें हर साल कम पैसों में खरीद रही है।