कोलकाता: दिल्ली डेयरडेविल्स अपने घरेलू मैदान पर मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से आईपीएल-8 का पहला मुकाबला हार गए थे, और अब गुरुवार को वे नाइट राइडर्स को उन्हीं के घरेलू मैदान ईडन गरडस पर चुनौती देने उतरेंगे। दोनों टीमें गुरुवार को आईपीएल-8 का 42वां मैच खेलेंगी।
ईडन में बेहद मजबूत मानी जाने वाली नाइट राइडर्स के खिलाफ पारा पाना हालांकि डेयरडेविल्स के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।
नाइट राइडर्स फिलहाल अंकतालिका में 10 मैचों में 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, डेयरडेविल्स 10 मैचों में आठ अंकों के साथ छठे पायदान पर हैं।
डेयरडेविल्स को अपने पिछले दोनों मैचों में हार झेलनी पड़ी है।
नाइट राइडर्स और डेयरडेविल्स की टीमें आईपीएल में 14 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इसमें नाइट राइडर्स आठ बार विजयी रहे हैं।
डेयरडेविल्स की जीत के लिए जरूरी है कि उसके शीर्ष बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और श्रेयष अय्यर बेहतर प्रदर्शन करें। युवराज सिंह ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 57 रनों की पारी खेली थी और उनसे एक बार फिर ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी।
नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज बोथा और हॉग अपने बेहतरीन लय में हैं और ऐसे में उनसे पार पाना डेयरडेविल्स के मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा।
डेयरडेविल्स के पास भी जहीर खान और स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर के रूप में अच्छा आक्रमण मौजूद है लेकिन नाइट राइडर्स के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने वह कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं, यह देखने वाली बात होगी।
नाइट राइडर्स अगर यहां जीत हासिल करते हैं तो प्लेऑफ में उनके पहुंचने की संभावना और बढ़ जाएगी। वहीं, डेयरडेविल्स के लिए अब एक हार भी उसके अभियान को खतरे में डाल सकती है।
टीम (संभावित) :
दिल्ली डेयरडेविल्स : ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, नाथन कोल्टर नील, एंजेलो मैथ्यूज, अमित मिश्रा, एल्बी मोर्कल, क्विंटन डी कॉक, जहीर खान, चिदंबरम गौतम, ट्रेविस हेड, इमरान ताहिर, श्रेयष अय्यर, केदार जाधव, के. के. जियास, डोमनिक जोसफ, शाबाज नदीम, गुरिंदर संधू, मार्कस स्टोइनिस, सौरभ तिवारी, जयदेव उनादकत, जयंत यादव, श्रीकर भरत।
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, पीयूष चावला, यूसुफ पठान, उमेश यादव, मनीष पांडेय, सूर्यकुमार यादव, वीर प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, सुमीत नरवाल, शेल्डन जैक्सन, आदित्य गढ़वाल, के. सी. करियप्पा, वैभव रावल, मोर्ने मोर्कल, पैट कमिंस, रायन टेन डोशेट, आंद्रे रसेल, ब्रैड हॉग, अजहर महमूद, जोहान बोथा।