Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL8 : मुंबई को जीत के लिए 153 रनों की दरकार

IPL8 : मुंबई को जीत के लिए 153 रनों की दरकार

मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 39वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस

IANS
Updated : May 05, 2015 21:58 IST
IPL8 : मुंबई को जीत के लिए...
IPL8 : मुंबई को जीत के लिए 153 रनों की ज़रूरत

मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 39वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए डेयरडेविल्स ने युवराज सिंह (57) की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 152 रन बनाए।

लसिथ मलिंगा ने पहली ही गेंद पर मयंक अग्रवाल का विकेट चटकाकर डेयरडेविल्स को करारा झटका दे दिया। हालांकि कप्तान ज्यां पॉल ड्यूमिनी (28) ने श्रेयष अय्यर (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को छठे ओवर में आक्रमण पर बुलाया और हरभजन ने पहली ही गेंद पर अय्यर को विनय कुमार के हाथों लपकवा दिया और इस बेहतरीन साझेदारी को तोड़ दिया।

अय्यर को इससे पहले 10 रन के निजी योग पर जीवनदान मिल चुका था। मिशेल मैक्लेनगन की गेंद पर अय्यर के ऊंचे शॉट को लपकने के प्रयास में हार्दिक पांड्या और जगदीश सुचीत आपस में टकराते-टकराते रह गए और कैच छोड़ बैठे। अय्यर हालांकि इस जीनवदान का खास फायदा नहीं उठा सके और 18 गेंदों में तीन चौके लगाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद आक्रमण पर बुलाए गए सुचित ने अपनी ही गेंद पर कैच लपक कर ड्यूमिनी की तेज पारी पर विराम लगा दिया। 19 गेंदों पर तीन चौका और दो छक्का लगाकर आक्रामक मूड में नजर आ रहे ड्यूमिनी 50 के कुल योग पर पवेलियन लौटे।

हरभजन ने पहला ही ओवर विकेट मेडन फेंक डेयरडेविल्स के बल्लेबाजों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना लिया, जिसके कारण डेयरडेविल्स की रन गति धीमी पड़ गई।

हरभजन के चार ओवरों में डेयरडेविल्स के बल्लेबाज मात्र 11 रन जोड़ सके।

आईपीएल-8 के सबसे मंहगे खिलाड़ी युवराज हालांकि आज अपनी रौ में दिखे। युवराज ने मैक्लेनगन की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर आईपीएल-8 में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया।

युवराज ने सौरभा तिवारी (नाबाद 13) के साथ छठे विकेट के लिए मात्र 21 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी की और डेयरडेविल्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

मलिंगा की गेंद पर लेंडल सिमंस ने युवराज का शानदार कैच लपका। युवराज ने 44 गेंदों का सामना कर सात चौके और दो छक्के जड़े।

डेयरडेविल्स ने आखिरी के पांच ओवरो में 57 रन जोड़े।

मुंबई की ओर से हरभजन सबसे सफल गेंदबाज रहे। हरभजन और मलिंगा को दो-दो सफलताएं मिलीं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement