Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2021 : आईपीएल नीलामी से बाहर होने पर श्रीसंत ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब, देखें वीडियो

IPL 2021 : आईपीएल नीलामी से बाहर होने पर श्रीसंत ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब, देखें वीडियो

श्रीसंत ने कहा है कि वह बिल्कुल दुखी नहीं है, उन्होंने 8 साल इंतजार किया है तो वह कुछ और समय इंतजार कर सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि वह कभी हार नहीं मानेंगे।

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 12, 2021 18:19 IST
IPL 2021: Sreesanth gave a reply in this manner after being out of IPL auction, watch video
Image Source : VIDEOGRAB - INSTAGRAM/SREESANTH IPL 2021: Sreesanth gave a reply in this manner after being out of IPL auction, watch video

बीसीसीआई ने गुरुवार रात आईपीएल 2021 की नीलामी की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 292 खिलाड़ियों को चुना गया है जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का नाम नहीं है। श्रीसंत ने इस नीलामी के लिए 1113 खिलाड़ियों के साथ अपना नाम रजिस्टर कराया था, लेकिन बीसीसीआई द्वारा शॉर्टलिस्ट की गई सूची में उनका नाम नहीं है।

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : दूसरे टेस्ट से पहले अजिंक्य रहाणे ने दिया अपने आलोचकों को करारा जवाब

इस खबर के बाद श्रीसंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह बिल्कुल दुखी नहीं है, उन्होंने 8 साल इंतजार किया है तो वह कुछ और समय इंतजार कर सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि वह कभी हार नहीं मानेंगे।

देखें वीडियो 

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलियान ओपन 2021 : सेरेना विलियम्स और सबालेंका चौथे दौर में पहुंची

बता दें, बीसीसीआई ने नीलामी के लिए जो अपनी आखिरी सूची जारी की है उसमें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का भी नाम है। अर्जुन ने इस नीलामी में अपना बेस प्राइज 20 लाख रुपए रखा है।

बात बाकी बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की करें तो 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइज में दो भारतिय खिलाड़ी हरभजन सिंह और केदार जाधव है, वहीं इस सूची में कुल 8 विदेशी खिलाड़ी हैं जिसमें ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लॉकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड जैसे नाम है।

ये भी पढ़ें - IND v ENG : पीटरसन ने कोहली की टेस्ट कप्तानी को लेकर जारी बहस को गैरजरूरी बताया

1.5 करोड़ के बेस प्राइज में 12 खिलाड़ी है, वहीं 11 खिलाड़ी 1 करोड़ के बेस प्राइज में हैं जिसमें दो भारतीय खिलाड़ी हनुमा विहारी और उमेश यादव हैं।

चेन्नई में होने वाले इस प्लेयर ऑक्शन में कुल 164 भारतीय खिलाड़ी, 125 विदेशी खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के 3 खिलाड़ी शामिल होंगे।

ऑक्शन 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे शुरू होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement