राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगाकारा के मार्गदर्शन में खेलने के लिए उत्साहित हैं। संगाकारा को फ्रेंचाइजी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया है। वहीं संजू 14वें सीजन में राजस्थान की कप्तानी करेंगे। आईपीएल में यह पहली बार है जब इस युवा खिलाड़ी को किसी टीम की कप्तानी मिली है।
राजस्थान सीजन-14 में अपना पहला मैच 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ खेलेगी जबकि टूर्नामेंट का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है।
यह भी पढ़ें- 8 अप्रैल को होगा श्रेयस अय्यर के कंधे की सर्जरी, आईपीएल 2021 से हुए बाहर : रिपोर्ट
संगाकारा को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की जिम्मेदारी के साथ राजस्थान रॉयल्स में सभी तरह के क्रिकेटिंग इकोसिस्टम, कोचिंग की संरचना और ऑक्शन से संबंधित सभी तरह का कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा वह टीम की रणनीति बनाने के साथ नई प्रतिभाओं को तलाशने का भी काम करेंगे।
संगाकारा की इस नियुक्ति के बाद संजू सैमसन ने एक प्रशंसक के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह उनके नेतृत्व में खेलने के लिए उत्साहित हैं।
सैमसन ने कहा, ''मैं संगाकारा से काफी कुछ सीखना चाहता हूं। वह दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और मैं चाहुंगा कि उनके मार्गदर्शन में अच्छा करूं।''
उन्होंने कहा, ''जब मुझे पता चला कि संगाकार हमारी टीम के साथ जुड़ रहे हैं तो मैं काफी उत्साहित हो गया। मैं बहुत खुश हुआ कि हमारे साथ संगाकारा हैं। मेरे लिए यह गर्व की बात है। उनके आने से टीम को काफी मजबूती प्रदान होगी और खास तौर से मुझे काफी मदद मिलेगी जबकि मैं टीम का कप्तान भी हूं।''
आपको बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन में राजस्थान ने स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया जो कि इससे पहले टीम के कप्तान थे। इसके बाद टीम को एक नए कप्तान की जरूरत पड़ी। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने संजू सैमसन को कप्तान बनाने का फैसला किया हैं।
यह भी पढ़ें- On This Day : पाकिस्तान को 29 रन से धूल चटाकर फाइनल में पहुंचा था भारत, विश्व कप के इस रिकॉर्ड को रखा था बरकरार
हालांकि राजस्थान के पास जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी भी हैं, बावजूद इसके टीम ने संजू सैमसन पर भरोसा जताया है। सैमसन आईपीएल में भले ही पहली बार करेंगे करेंगे लेकिन इससे पहले वह घरेलू टीम केरला की इस साल सफेद गेंद क्रिकेट में अगुआई कर चुके हैं।
राजस्थान की कप्तानी को लेकर सैमसन ने कहा, ''मैं टीम में अपनी नई भूमिका के लिए उत्साहित हूं। मैंने इस टीम के साथ तब अपनी शुरुआत की थी जब में 18 साल का था और अब मैं 26 साल का हूं। मैं कोशिश करुंगा की अपनी नई भूमिका को अच्छी से तरह निभाऊं।''