Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2021 : ग्लेन मैक्सवेल के बारे में बोले RCB के कोच 'फॉर्म में रहने पर वह अपने दम पर मैच जिता सकता है'

IPL 2021 : ग्लेन मैक्सवेल के बारे में बोले RCB के कोच 'फॉर्म में रहने पर वह अपने दम पर मैच जिता सकता है'

हेसन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘वह शानदार है और बीच के ओवरों में हमें उसकी जरूरत है। उसके पास अपार अनुभव है।’’   

Reported by: Bhasha
Published : March 31, 2021 19:20 IST
IPL 2021: RCB coach speaks about Glenn Maxwell 'he can win matches on his own if he is in form'
Image Source : IPLT20.COM IPL 2021: RCB coach speaks about Glenn Maxwell 'he can win matches on his own if he is in form'

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन का मानना है कि बीच के और आखिरी ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल की आक्रामक बल्लेबाजी उनकी टीम के लिये काफी उपयोगी साबित होगी और इससे ‘बड़े सितारों’ को खुलकर खेलने का मौका मिलेगा। औसत प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल नीलामी में अक्सर महंगे दामों में बिकने वाले मैक्सवेल को आरसीबी ने 14 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा जब पंजाब किंग्स ने उन्हें छोड़ने का फैसला किया।

IPL 2021 : मिशेल मार्श के रिप्लेसमेंट के रूप में SRH में शामिल हुए जेसन रॉय

हेसन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘वह शानदार है और बीच के ओवरों में हमें उसकी जरूरत है। उसके पास अपार अनुभव है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘फॉर्म में रहने पर वह अपने दम पर मैच जिता सकता है। हमें उसकी काबिलियत का पूरा इस्तेमाल करना है। हम देख रहे हैं कि वह कैसे कर सकते हैं।’’ 

हेसन ने कहा,‘‘मैं उससे बात करूंगा और उसे उसकी भूमिका के बारे में बताऊंगा। उसके पास कौशल और अनुभव है और वह नेतृत्व करने वाले समूह का हिस्सा होगा।’’ 

छह फुट नौ इंच लंबे काइल जैमीसन टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम के नायक रहे हैं लेकिन हेसन का मानना है कि अपने कद के चलते वह जो उछाल हासिल करेंगे, वह आरसीबी के लिये भी काफी उपयोगी साबित होगा। 

IPL 2021 : लय बरकरार रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं अजिंक्य रहाणे

उन्होंने कहा ,‘‘जिन मैदानों पर गेंद को स्विंग और उछाल मिलेंगे, वह काफी उपयोगी साबित होगा।’’ 

उन्होंने कहा कि वह कप्तान विराट कोहली के फॉर्म से बहुत खुश हैं जो इस सत्र में पारी की शुरूआत करेंगे। 

उन्होंने कहा ,‘‘वह इस बार शीर्ष क्रम पर उतरेगा और वह शानदार फॉर्म में भी है। इंग्लैंड के खिलाफ उसने टी20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि यह लय जारी रहेगी।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement