आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बुरी खबर सामने आई है। उनके कोच साइमन कैटिच निजी कारणों की वजह से आगमी चरण में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। इस वजह से उनके क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन शेष सत्र के लिए टीम के कोच होंगे।
आईपीएल 2021 से पहले आरसीबी की टीम में कुछ अन्य बदलाव भी हुए हैं। कई खिलाड़ियों के उपलब्ध ना होने की वजह से टीम ने आज उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है।
भारत के खिलाफ श्रीलंका दौरे पर लाजवाब प्रदर्शन करने वाले वानिदु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा को आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है, वहीं इस टीम में सिंगापुर के टिम डेविड को भी जगह मिली है। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आरसीबी को एडम जैमपा, डेनियल सैम्स, फिन ऐलन और केन रिचर्डसन जैसे खिलाड़ी अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे।
बात टिम डेविड की करें तो पिछले तीन रॉयल लंदन वन-डे मैचों में सिंगापुर के टिम डेविड: मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 140 * (70), 52 * (38) और 102 (73)। वहीं 14 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में उन्होंने 46 से अधिक की औसत से 558 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 92 का रहा है। टिम डेविड एबी डी विलियर्स और मैक्सवेल के बाद आकर टीम को मजबूती दे सकते हैं।
IPL 2021 के दूसरे चरण के लिए आरसीबी का स्क्वाड - विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैनियल क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, वहीदु हसरंगा, टिम डेविड, दुष्मंथा चमीरा।