Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल 2021 ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों पर मोटा पैसा खर्च कर सकती है KXIP, जानें सभी टीमों के पर्स का हाल

आईपीएल 2021 ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों पर मोटा पैसा खर्च कर सकती है KXIP, जानें सभी टीमों के पर्स का हाल

इस सूची में सबसे पहला नाम किंग्स इलेवन पंजाब का आता है क्योंकि उनके पास आईपीएल ऑक्शन 2021 में खर्च करने को सबसे ज्यादा पैसे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 17, 2021 16:05 IST
IPL 2021 auction KXIP can spend big money on big players know the condition of purse of all teams
Image Source : TWITTER/@KXIP IPL 2021 auction KXIP can spend big money on big players know the condition of purse of all teams

आईपीएल 2021 की नीलामी कल यानी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी। इस नीलामी के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है और उन खिलाड़ियों की सूची भी तैयार कर ली होगी जिनपर उन्हें दाव लगाना है। यह एक मिनी ऑक्शन है लेकिन इस नीलामी में कुछ खिलाड़ी ऐसे है जिनको लेकर टीमों के बीच घमासान देखने को मिल सकता है और वह खिलाड़ी बड़े दामों में बिक सकते हैं। इन खिलाड़ियों में मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ जैसे विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। आइए अब जानते हैं कि इस नीलामी में कौन से टीम कितने पैसे खर्च कर सकती है, मतलब कि किस टीम के पर्स में कितना पैसा मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : इंडिया ने किया बाकी बचे दो टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान, हुआ ये एक बड़ा बदलाव

इस सूची में सबसे पहला नाम किंग्स इलेवन पंजाब का आता है क्योंकि उनके पास आईपीएल ऑक्शन 2021 में खर्च करने को सबसे ज्यादा पैसे हैं। खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद पंजाब के पास अब 53.20 करोड़ रुपए बाकी है ऐसे में वह कई बड़े खिलाड़ियों पर ऊंची बोली लगा सकती है।

इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर बैंगलोर और राजस्थान का नाम आता है। राजस्थान के पास 37.85 करोड़ और रॉयल चैलेंजर्स के पास 35.40 करोड़ रुपए बाकी हैं। 

ये भी पढ़ें - न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों को मिली हरी झंडी, आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों पर बोर्ड नहीं लगाएगा कोई पाबंदी

आरसीबी की नजरें जहां हरफनमौला खिलाड़ियों को खरीदने पर होगी क्योंकि उन्होंने मोइन अली और क्रिस मौरिस को रिलीज कर दिया है। वहीं आरआर की टीम की नजरें एक धाकड़ बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल करने की होगी जो स्टीव स्मिथ की जगह ले सके।

इसके बाद सीएसके के पास 19.90 करोड़, मुंबई के पास 15.35 करोड़, दिल्ली के पास 13.40 करोड़, केकेआर के पास 10.75 करोड़ और सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे कम 10.75 करोड़ रुपए बाकी है।

ये भी पढ़ें - नासिर हुसैन ने लगाई जो रूट को लताड़ कहा, 'बहाना ना बनाकर कमियों में करें सुधार'

इस नीलामी पर अधिकतर फैन्स की नजरें सीएसके पर भी रहेगी। सीएसके ने पिछले साल काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और अंकतालिका में उन्होंने नंबर 7 पर खत्म किया था। ऐसे में अब सीएसके की नजरें इस नीलामी में युवा खिलाड़ियों को खरीदने पर होगी।

टीम रिटेन किए गए खिलाड़ी कितने खिलाड़ी खरीद सकते हैं कितने विदेशी खिलाड़ी खरीद सकते हैं पर्स में कितना पैसा हैं
किंग्स इलेवन पंजाब 16 9 5 53.20 करोड़
राजस्थान रॉयल्स 16 9 3 37.85 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 11 3 35.40 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स 19 6 1 19.90 करोड़
मुंबई इंडियंस 18 7 4 15.35 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स 17 8 3 13.40 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स 17 8 2 10.75 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद 22 3 1 10.75 करोड़

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement