आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होना है जिसके लिए आईपीएल के टाइटल स्पोंसरशिप की रेस में ड्रीम 11 ने बाजी मारी है। उसने सिर्फ इस साल के लिए 222 करोड़ रूपए बीसीसीआई को देकर इस डील को साइन किया है। जिसकी जानकारी एऍनआई को बीसीसीआई चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने दी है। एक साल की बिडिंग के लिए यह पता चला कि टाटा समूह ने अंतिम बोली नहीं लगाई जबकि दो शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनियां बायजूस (201 करोड) और अनएकेडमी (170 करोड़) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहें।
आईपीएल के चेयरमैन पटेल ने एएनआई को बताया, "ड्रीम 11 ने INR 222 करोड़ का प्रायोजन जीता है।" 10 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2020 के लिए टाइटल प्रायोजन अधिकार प्राप्त करने में अपनी रुचि (EOI) व्यक्त करने के लिए तीसरे पक्ष को निमंत्रण भेजा था। इस तरह ड्रीम 11 को 18 अगस्त, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 तक के अधिकार प्राप्त हुए हैं।
वहीं सबसे पहले आईपीएल के 2020 का सीजन का आगाज भारत में 29 मार्च से होना था लेकिन लगातार भारत में बढती कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण इस लीग को पहले 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया जबकि उसके बाद इसे अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद आईसीसी ने जैसे ही इस साल अक्टूबर-नवंबर माह में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप को एक साल के लिए स्थगित किया बीसीसीआई ने इसे सितंबर से नवंबर के बीच भारत की जगह यूएई में कराने का ऐलान कर दिया था।
इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच हाल ही में चीनी मोबाइल फोन कंपनी विवो के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिये टाइटल प्रायोजन करार निलंबित कर दिया था। विवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिये 2190 करोड़ रूपये (प्रत्येक वर्ष करीब 440 करोड़ रूपये) में आईपीएल प्रायोजन अधिकार हासिल किये थे।आईपीएल 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा जिसे भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण विदेश में आयोजित कराना पड़ रहा है।