आईपीएल 2020 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद अपने पूरे 25 खिलाड़ी खरीद चुकी है. जिसमें सबसे बड़े खिलाड़ी के रूप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श को जबकि युवा खिलाडियों में अंडर 19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग को 1.9 करोड़ में खरीदा। इतना ही नहीं झारखंड के शानदार खिलाड़ी विराट सिंह को भी हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया।
इस तरह खिताब की मजबूत दावेदार सनराइजर्स हैदराबाद को भी माना जा रहा है। साल 2016 में खिताब जीतने और साल 2018 के फ़ाइनल में चेनेंई के हाथों हारने के बाद टीम इस बार भी खिताब पर कब्ज़ा करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में हैदराबाद के टीम मैनेजमेंट ने नीलामी में अपने कमज़ोर विभागों को देखते हुए धाकड़ खिलाड़ी खरीदें हैं जिसके चलते वो इस बार 2020 में ख़िताब के लिए मजबूत दावा पेश करने वाले हैं।
टॉप आर्डर में डेविड वॉर्नर, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और तीन कप्तान केन विलियम्सन के होने के कारण टीम का शुरूआती क्रम काफी मजबूत है। जबकि मध्यक्रम और निचले क्रम को मजबूत बनाने के लिए टीम ने अहम खिलाड़ियों का चुनाव किया है।
बता दें कि साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का उदय हुआ था। जिसके बाद पिछले 6 सालों में टीम ने हर एक बार प्लेऑफ मने जगह बनाये जबकि एक बार ख़िताब भी जीता है। इस तरह नीलामी के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पास 4.9 करोड़ रूपए बचे। अब आगामी सीजन 2020 के लिए यहाँ जानिये पूरी टीम:-
रिटेन किये खिलाड़ी- केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, शाहबाज़ नदीम, बिली स्टैनलेक, और टी नटराजन।
रिलीज किए खिलाड़ी- मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, रिकी भुई और यूसुफ पठान।
नीलामी में खरीदे खिलाड़ी- संजय यादव, अब्दुल समद, फेबियन ऐलन, संदीप बवंका, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, और मिचेल मार्श
पूरी टीम इस प्रकार है- डेविड वार्नर, केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो (wk), मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी (wk), रिद्धिमान साहा (wk), विराट सिंह, प्रियम गर्ग, संजय यादव, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, मिशेल मार्श, संदीप बावनका, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, सिद्दार्थ कौल, खलील अहमद, संदीप शर्मा, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, बिली स्टैनलेक, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, फैबियन एलेन, विजय शंकर।